Advertisement
उग्रवादियों ने 11 ट्रकों को खाई में धकेला
लोहरदगा : टीपीसी के उग्रवादियों ने बुधवार काे किस्को थाना क्षेत्र की पाखर माइंस से बॉक्साइट की ढुलाई करनेवाले 11 ट्रकों को डहरबाटी नाला की खाई में धकेल दिया. उग्रवादियों का दस्ता डहरबाटी नाला के समीप पहुंचा. चालकाें से पूछताछ कर आलिया ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा संचालित इन ट्रकों को लाइन में खड़ी कर उन्हें खाई […]
लोहरदगा : टीपीसी के उग्रवादियों ने बुधवार काे किस्को थाना क्षेत्र की पाखर माइंस से बॉक्साइट की ढुलाई करनेवाले 11 ट्रकों को डहरबाटी नाला की खाई में धकेल दिया. उग्रवादियों का दस्ता डहरबाटी नाला के समीप पहुंचा. चालकाें से पूछताछ कर आलिया ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा संचालित इन ट्रकों को लाइन में खड़ी कर उन्हें खाई में गिरा दिया. उग्रवादियों की इस कारवाई से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. ज्ञात हो कि इस बॉक्साइट माइंस से राेजाना सैकड़ों ट्रक चलते हैं.
उग्रवादियों की पहचान का दावा: सूचना मिलते ही एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची. एसपी ने बताया कि यह कारवाई टीपीसी उग्रवादियों की है. 11 ट्रकों को उग्रवादियों ने क्षतिग्रस्त किया है. उग्रवादियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस के पहुंचते ही उग्रवादी घटनास्थल से भाग खड़े हुए. उग्रवादियों की धर -पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement