Advertisement
पुरानी परंपराओं को बदलना होगा
कार्यक्रम. पीएइ स्टेडियम में वार्षिक तेली जतरा का समापन, मुख्यमंत्री ने कहा जगरनाथ गुमला : आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत होने के संकल्प के साथ गुमला के पीएई स्टेडियम में वार्षिक तेली जतरा संपन्न हो गया़ मौके पर 22 जोड़ियों की शादी करायी गयी. छोटानागपुरिया तेली उत्थान परिषद ने सभी का कन्यादान […]
कार्यक्रम. पीएइ स्टेडियम में वार्षिक तेली जतरा का समापन, मुख्यमंत्री ने कहा
जगरनाथ
गुमला : आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत होने के संकल्प के साथ गुमला के पीएई स्टेडियम में वार्षिक तेली जतरा संपन्न हो गया़ मौके पर 22 जोड़ियों की शादी करायी गयी. छोटानागपुरिया तेली उत्थान परिषद ने सभी का कन्यादान किया. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जतरा व सम्मेलन से समाज नहीं सुधरेगा.
जरूरत है जागरूक बनने की. समाज में जो बुराई है, उसे दूर करना है. पुरानी परंपराओं को बदलना है. मुझे खुशी है समाज की लड़कियां बाल विवाह के खिलाफ खड़ी हो रही है. मैं सभी माता-पिता से अपील करना चाहता हूं कि आप अपनी बेटियों को पढ़ायें. उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें. ममता ने साहसिक काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य की महिलाएं काफी मेहनती हैं.
स्वयं सहायत समूह बनायें, सरकार मदद करेगी. गांव विकसित होगा, तभी राज्य विकसित होगा. पहले केंद्र से 32 प्रतिशत राशि मिलती थी, अब सरकार 42 प्रतिशत राशि राज्य को दे रही है. अब साल में तीन फसल की सिंचाई की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि तेली समाज बहुत बड़ा समाज है. हमें बदलते दौर के अनुसार चलना है. तेली समाज को एसटी का दर्जा देने के लिए यूपीए सरकार ने कोई काम नहीं किया. अब भाजपा काम कर रही है. इसके तहत तेली जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है.
तेली समाज एकजुट है : मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा : समाज एकजुट है. इसका उदाहरण यहां लोगों की भीड़ है. मुझे खुशी है, आप आगे बढ़ रहे हैं. आपकी मांगों के साथ हम हैं. केंद्रीय अध्यक्ष बलीराम साहू, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने कहा कि समाज एक है. हम एकजुट होकर रहें. आने वाला समय हमारा होगा.
आपकी मांगों के साथ मैं हूं : मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि मैंशुरू से समाज के साथ रहा हूं. आने वाले दिनों में भी समाज के साथ रहूंगा. समाज की एकजुटता इसी से प्रमाणित होती है कि आप यहां काफी संख्या में पहुंचे हैं. आपकी मांगों के साथ मैं भी हूं. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि समाज को और मजबूत करने के लिए जरूरत है कि हम एक हों.
एसटी का दरजा लेकर रहेंगे : अशोक
पूर्व राज्य मंत्री सह झापा के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत ने कहा कि तेली जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग लंबे समय से चल रही है. जबतक एसटी का दर्जा नहीं मिलता है, आंदोलन जारी रहेगा. जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि तेली जाति की मांग जायज है. समाज के विकास व उनकी मांगों के साथ मैं हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement