15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ में प्रतियोगिता

जमुआ : बाल समागम के तहत मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता हुई. छात्र-छात्राओं ने निबंध, खेलकूद, चित्रांकन एवं विद्यालय सामुदायिक गतिविधि पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर सीआरपी रघुनाथ प्रसाद, महेन्द वर्मा ने वाद-विवाद, रामेश्वर महतो व अनिल कुमार राय ने विज्ञान प्रदर्शनी, अर्जुन कुमार एवं जुनैद आलम ने […]

जमुआ : बाल समागम के तहत मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता हुई. छात्र-छात्राओं ने निबंध, खेलकूद, चित्रांकन एवं विद्यालय सामुदायिक गतिविधि पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर सीआरपी रघुनाथ प्रसाद, महेन्द वर्मा ने वाद-विवाद, रामेश्वर महतो व अनिल कुमार राय ने विज्ञान प्रदर्शनी, अर्जुन कुमार एवं जुनैद आलम ने निबंध, रामकुमार राय एवं रंजीत कुमार साव की देखरेख में कार्यक्रम हुआ. बीइइओ रवींद्र नाथ दत्ता ने कहा कि सभी सफल प्रतिभागियों को 10 फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.मौके पर प्रभारी बीपीओ प्रवीण कुमार एवं सुधीर मंडल आदि मौजूद थे.
सरिया : सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
सरिया . बीआरसी सरिया की ओर से सरिया स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ जिला स्तर के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर भरत कुमार महतो, कौलेश्वर प्रसाद, महेश मिस्त्री, गजेंद्र महतो, डोमन प्रसाद, मुकेश चौबे, छत्रु महतो, नंकुल सिंंह आदि थे.
इसरी बाजार : डुमरी के बी हाईस्कूल मैदान में मंगालवार को बाल समागम का उद‍्घाटन अनुमंडलाधिकारी ज्ञान प्रकाश मिंज, जिप अघ्यक्ष राकेश महतो व डुमरी की प्रखंड प्रमुख यशोदा देवी ने किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिप सदस्य रुकमनी देवी, बीइइओ चंद्रशेखर भरती, पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, आजसु पार्टी के छक्कन महतो मुख्य रुप से उपस्थित थे.
बालक वर्ग की 100 मीटर दौड में संजय महतो, मुकेश कुमार व पिंटु सिंह, बालिका वर्ग में कजल कुमारी, जानकी कुमारी व फतमा प्रवीण, बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में धर्मेंद्र कुमार महतो, अरमानंद अंसारी व अरशद अंसारी, बालिका वर्ग में मुद्रिका कुमारी, मैनो सोरेन व साजिदा खातुन, बालक वर्ग के 400 मीटर दौड में धर्मेंद्र महतो, दीपक कुमार व मुकेश कुमार, बालिका वर्ग में बुलबुल कुमारी, पारो कुमारी व गायत्री कुमारी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया.
जिप सदस्य दिनेश कुमार महतो व डुमरी मुखिया फलजीत महतो ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर बीरेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, देवकी विश्वकर्मा, अरुण कुमार साहु, रंजीत कुमार, हेमलाल मंडल, डीलचंद महतो, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे.
पीरटांड़/गावां/जमुआ : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को वाद-विवाद, जिलेबी रेस समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं. सुरजीत सिंह, पूजा कुमारी सहित अन्य प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम व बीडीओ विकास कुमार राय ने पुरस्कृत किया. वहीं गावां फुटबॉल मैदान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद‍्घाटन सीओ रवींद्र कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया.
100 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में उमवि चरकी के रवींद्र मुर्मू प्रथम, मवि जमडार के मो कलामउद्दीन द्वितीय और उमवि सांख के नीतेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग के लिए 400 मीटर की दौड़ में उमवि गावां उर्दू की छात्रा सइदा जिया प्रवीण प्रथम, मवि पसनौर की छात्रा कल्याणी कुमारी द्वितीय और उमवि डाबर की छात्रा निशा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. विज्ञान प्रदर्शनी में मवि माल्डा की छात्रा जहीदा कनीज के बनाये मॉडल को पहला स्थान दिया गया.
जमुआ प्रखंड के मेढ़ोचपरखो पंचायत भवन में बाल मेला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने की. इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें