10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा करनेवाले पांच सौ छात्रों पर प्राथमिकी

सीतामढ़ी : मेधावृत्ति की राशि को लेकर समाहरणालय पर हंगामा करने वाले सैकड़ों छात्रों के विरुद्ध सोमवार की शाम डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर उक्त सभी छात्र मर्यादा पथ में प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर के प्रतिवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में सुजीत कुमार, रोहित […]

सीतामढ़ी : मेधावृत्ति की राशि को लेकर समाहरणालय पर हंगामा करने वाले सैकड़ों छात्रों के विरुद्ध सोमवार की शाम डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर उक्त सभी छात्र मर्यादा पथ में प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर के प्रतिवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में सुजीत कुमार, रोहित कुमार, राम शोभित कुमार, साजिद रजा के अलावा पांच सौ अन्य छात्रों को आरोपित किया गया है.

कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि घटना से संबंधित सीडी भी उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि मर्यादा पथ एवं समाहरणालय परिसर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है. जारी निषेधाज्ञा के तहत एक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के एक स्थान पर एकत्रित होने, सभा, जुलूस, प्रदर्शन आदि आयोजित करने पर प्रतिबंध है.

आठ फरवरी को दिन के 11 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के करीब पांच सौ छात्र एकत्रित होकर समाहरणालय गेट पर हंगामा करने लगे. उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. इससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने सअनि अवधेश सिंह को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी है. मालूम हो कि सदर एसडीओ संजय कृष्ण, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सिन्हा एवं डुमरा थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें