करपी (अरवल) : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी के सभागार में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री रामप्रवेश सिंह ने कहा कि कूरियर व एवं पोलियोकर्मियों ईमानदारी से काम करें. परंतु, सरकार का ध्यान इन कर्मियों के तरफ नहीं है. लोगों के जीवन को रोग मुक्त करनेवाले आज खुद भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं. सरकार द्वारा मेहनत के बदले मामूली सी रकम दी जाती है.
इससे उनके परिवारों का भरण-पोषण होना मुश्किल है. उन्होंने सरकार से इन कर्मियों को भी राज्य सरकार की कर्मियों की तरह सुविधाएं देने की मांग की है. मौके पर विजय कुमार, नागेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रामदयाल प्रसाद, अरविंद कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 फरवरी से होने वाली पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर काम करेगें.