17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

शहर के बड़ा बाजार स्थित गीतार्जुन हेल्थ केयर सेंटर में चिकित्सक के लापरवाही से मंगलवार को इलाजरत एक चार माह के शिशु की मौत हो गयी. शिशु के मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं चिकित्सक अपने क्लिनिक में ताला मार कर कंपाउंडर के साथ निकल गये. आक्रोशित परिजन घंटों क्लिनिक के समक्ष हंगामा […]

शहर के बड़ा बाजार स्थित गीतार्जुन हेल्थ केयर सेंटर में चिकित्सक के लापरवाही से मंगलवार को इलाजरत एक चार माह के शिशु की मौत हो गयी. शिशु के मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं चिकित्सक अपने क्लिनिक में ताला मार कर कंपाउंडर के साथ निकल गये. आक्रोशित परिजन घंटों क्लिनिक के समक्ष हंगामा करते रहे. बाद में स्थानीय थाना पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को

शांत किया.
मुंगेर : केशोपुर जमालपुर निवासी त्रिलोकी प्रसाद की पत्नी नूतन देवी ने बताया कि पिछले साल 28 अक्टूबर को उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया. जन्म के बाद से ही बच्चे का इलाज बड़ी बाजार स्थित गीतार्जुन हेल्थ केयर सेंटर के चिकित्सक डॉ अभिजीत से चल रहा था. उक्त चिकित्सक के सलाह पर बच्चे को इलाज के लिए पटना भी ले जाया गया. पिछले तीन दिनों से बच्चे को दस्त हो रहा था, साथ ही उसे तेज बुखार भी था.
बच्चे को इलाज के लिए फिर से डॉ अभिजीत के पास लाया गया. चिकित्सक बार-बार उन्हें यह आश्वासन देते रहे कि बच्चे को कुछ नहीं होगा, बच्चे का इलाज चल रहा है जल्दी ही वह ठीक हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिन में लगभग एक बजे बच्चे को इंजेक्शन देकर स्लाइनिंग कर दिया गया. कुछ ही देर बाद बच्चे का सांस काफी तेज चलने लगा. जिसके बाद चिकित्सक के सलाह पर बच्चे को ऑक्सीजन लगा दिया गया. लगभग 15 मिनट के बाद ही बच्चा शांत हो गया.
इसकी जानकारी जब चिकित्सक को दी गयी तो उन्होंने बच्चे का नाड़ी पकड़ते ही उसे मृत घोषित कर दिया. जब परिजन हंगामा करने लगे तो चिकित्सक व कंपाउंडर क्लिनिक में ताला लगा कर निकल गये. कोतवाली थाना पुलिस द्वारा परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया गया. इस संबंध में चिकित्सक से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ पाया गया.
परिजनों के चीत्कार से दहला दिल
बच्चे की मौत पर उनकी मां नूतन देवी व बड़ी मौसी मंजू देवी दहाड़ मार कर रो रही थी. दोनों के करुण क्रंदन से आसपास खड़े लोगों का दिल दहल गया. मृत शिशु की मां विलाप कर रही थी कि ” भोला बाबा से मांगले रहिए हो, हमरो शिवम के जियाय द ”. वहीं उसकी मौसी वहां पर मौजूद लोगों से फरियाद कर रही थी कि काफी मन्नत के बाद नूतन को बेटा हुआ था. अब तो उसने बंध्याकरण भी करवा लिया है. कोई इसे अनाथ आश्रम से एक बेटा दिला दो. जिसके सहारे वह अपनी जिंदगी काट लेगी. इसे पहले से सिर्फ तीन बेटियां ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें