12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स का टेली-मेडिसीन होगा अपग्रेड

रांची: रिम्स प्रबंधन टेली-मेडिसीन के अपग्रेडेशन के लिए एम्स को प्रस्ताव भेजेगा. एम्स से सहमति मिल जाने के बाद राज्य के मरीजों व चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा. टेली-मेडिसीन के माध्यम से रिम्स के चिकित्सक एम्स के चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे. इससे बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. रिम्स निदेशक ने एम्स प्रबंधन से इस […]

रांची: रिम्स प्रबंधन टेली-मेडिसीन के अपग्रेडेशन के लिए एम्स को प्रस्ताव भेजेगा. एम्स से सहमति मिल जाने के बाद राज्य के मरीजों व चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा. टेली-मेडिसीन के माध्यम से रिम्स के चिकित्सक एम्स के चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे. इससे बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. रिम्स निदेशक ने एम्स प्रबंधन से इस संबंध में बातचीत की है. इसके बाद एम्स निदेशक ने प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है. अब रिम्स प्रबंधन टेली मेडिसीन के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को तैयार करने में जुट गया है.
जिला अस्पताल व ब्लॉक अस्पतालों काे भी होगा लाभ
रिम्स के टेली-मेडिसिन का उपयोग जिला अस्पताल व ब्लॉक स्तर के अस्पताल भी कर पायेंगे. अगर जिला अस्पताल के चिकित्सकों को किसी प्रकार की समस्या होगी, तो वह रिम्स के चिकित्सकों से टेली मेडिसिन के माध्यम से परामर्श लेंगे. इससे मरीजों को अपने जिला में ही बेहतर इलाज मिल जायेगा. ऑपरेशन के लिए भी मरीजों को रिम्स आने की जरूरत नहीं होगी. वर्ततान में टेली-मेडिसिन में हाई फ्रीक्वेंसी की मशीनें नहीं है, जिससे इसका सही उपयोग नहीं हो पाता है.
ट्राइबल हेल्थ केयर पर है विशेष ध्यान
रिम्स प्रबंधन आदिवासी बहुल क्षेत्र में होनेवाली बीमारी व इलाज पर विशेष ध्यान देगा. आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को कौन-कौन सी बीमारी होती है, उसका क्या इलाज है. इसका पूरा डाटा तैयार किया जायेगा. इसके बाद एम्स के चिकित्सकों से इस बीमारी के इलाज पर चर्चा की जायेगी. इलाज की नयी-नयी तकनीक का उपयोग किया जायेगा.
एम्स को क्या-क्या भेजा गया प्रस्ताव
कार्डियोलॉजी विंग के रेट का भेजा गया प्रस्ताव
ट्रॉमा सेंटर के सहयोग का भेजा गया प्रस्ताव
इमरजेंसी मैनेजमेंट सिस्टम का भेजा गया प्रस्ताव
क्या होता है टेली मेडिसीन
टेली मेडिसीन तकनीक सेटेलाइट से जुड़ी होती है. सेटेलाइट के माध्यम से एक संस्थान दूसरे से जुड़े रहते है. जब भी सूचना का आदान-प्रदान करना होता है ,चिकित्सक इसके माध्यम से जुड़ जाते हैं.
एम्स प्रबंधन से बात हुई है. वहां से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. टेली-मेडिसीन के अपग्रेड होने व एम्स से जुड़ने के बाद राज्य के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा. डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें