19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने की यज्ञ मंडप की साफ-सफाई

लावालौंग : स्कूली बच्चों ने मंगलवार को यज्ञ मंडप स्थल की साफ-सफाई की. यह सफाई लावालौंग उवि के छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी. यज्ञ मंडप व मंच का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. कई पंडाल बनाये जा रहे हैं. 12 फरवरी को सीएम रघुवर दास लावालौंग आयेंगे. इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. हेलीपैड […]

लावालौंग : स्कूली बच्चों ने मंगलवार को यज्ञ मंडप स्थल की साफ-सफाई की. यह सफाई लावालौंग उवि के छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी. यज्ञ मंडप व मंच का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. कई पंडाल बनाये जा रहे हैं. 12 फरवरी को सीएम रघुवर दास लावालौंग आयेंगे.
इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. हेलीपैड स्थल का निरीक्षण सोमवार को डीडब्लूओ भोलानाथ लागुरी ने किया. इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिये. यज्ञ में भाग लेने कई साधु-संत लावालौंग पहुंचने लगे हैं. नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के संयोजक विनतादास ने बताया कि 11 महा मंडलेश्वरों का आगमन हुआ है. पांच सौ से अधिक साधु-संत यज्ञ में शामिल होंगे. यज्ञ समिति के सदस्य तन, मन व धन से लगे हैं.
उन्होंने यज्ञ के उद्देश्य आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण, शिक्षा, सद्भावना व जनता का कल्याण करना है. उन्होंने बताया कि नौ कुंडीय महायज्ञ फरवरी 2016 में देश में तीन स्थानों पर किया जा रहा है. जिसमें लावालौंग का दूसरा स्थान है. उन्होंने कहा कि यज्ञ में अच्छे-अच्छे कथाकार, विद्वान, संत भाग लेंगे. यज्ञ को लेकर लावालौंग चौक को भी झंडा, बैनर से पाट दिया गया है. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. यज्ञ समिति के संरक्षक गोपाल सिंहभोक्ता ने बताया कि कलश यात्रा में 11 सौ से अधिक लोग भाग लेंगे. मुख्यमंत्री भी कलश यात्रा में शामिल होंगे.
सीएम कई लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र: सीएम 12 फरवरी को लावालौंग में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा कल्याणपुर में आयोजित योजना बनाओ अभियान में शामिल होंगे. इसके पूर्व कदहे में ग्रामसभा में शामिल होना था, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल्याणपुर तय किया गया है. विधायक गणेश गंझू ने बताया कि मुख्यमंत्री कई लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें