Advertisement
गांव का विकास होगा, तभी प्रदेश का होगा विकास
ग्रामीण विकास मंत्री पत्थलगड्डा में, कई कार्यक्रम में हुए शामिल पत्थलगड्डा : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा मंगलवार को पत्थलगड्डा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध लेंबोइया मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद जनता उवि मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव के विकास पर विशेष रूप से […]
ग्रामीण विकास मंत्री पत्थलगड्डा में, कई कार्यक्रम में हुए शामिल
पत्थलगड्डा : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा मंगलवार को पत्थलगड्डा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध लेंबोइया मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद जनता उवि मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव के विकास पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है. कहा कि योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामसभा कर गांव की योजनाओं का चयन करें. गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास संभव है.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ग्रामसभा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती थी. मंत्री ने कहा कि ग्रामसभा में चयनित योजनाओं को प्राथिमकता के आधार पर अनुमोदित किया जायेगा. हमारी सरकार प्रदेश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने, सड़क, पुल, पुलिया बनाने समेत कई अन्य योजनाएं चला रही हैं. पीएम व सीएम चाहते हैं कि गांव का विकास हो. उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बकुलिया नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया.
कहा कि चार करोड़ का डीपीआर तैयार है. बहुत जल्द इसका टेंडर निकाल कर काम शुरू कराया जायेगा. दोनों विधायकों की मांग पर चतरा जिले में 75 किमी पक्की सड़क देने की बात कही. इसके बाद मंत्री योजना बनाओ अभियान के तहत उग्रवाद प्रभावित गांव सिरकौल में आयोजित ग्रामसभा में शामिल हुए. इस दौरान विधायक गणेश गंझू ने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. साथ ही प्रखंड के पुल, पुलिया, सड़क का निर्माण कराये जाने की बात कही.
उन्होंने मंत्री से प्रखंड में डॉक्टर उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, सुजीत भारती, उज्जवल दास, डीडीसी बिरसाय उरांव, डीएसपी प्रवीण सिंह, जिप सदस्य सुनीता देवी, प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, बिजय दांगी, अध्यक्ष गिरधारी राणा उपस्थित थे.
बच्चे बोरा पर बैठ कर पढ़ाई नहीं करेंगे: मंत्री ने कहा कि सभी स्कूलों में बेंच, डेस्क उपलब्ध कराया जायेगा. अब बच्चे बोरा पर बैठकर पढ़ाई नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के अधिकांश बच्चे बोरा में बैठकर पढ़ाई करते हैं. यह समस्या बहुत जल्द दूर की जायेगी.
मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत: ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का स्वागत किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर व बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद वे पत्थलगड्डा पहुंच कर कई कार्यक्रम में भाग लिये. कार्यक्रम के दौरान पत्थलगड्डा के ग्रामीण बैनर लेकर टोरी-शिवपुर, कठौतियां भाया पत्थलगड्डा रेल लाइन का स्थगित कार्य को अविंलब चालू कराने की मांग कर रहे थे. मंत्री श्री मुंडा ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ से योजना बनाओ अभियान से संबंधित जानकारी ली.
साथ ही समाजिक सुरक्षा के तहत विधवा व विकलांग पेंशन समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, इटखोरी के प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, अनिल सिंह, रफीक सिरोमणी, नंदकिशोर सुलभ, मुखिया रेणुका देवी, कुसुमलता कुशवाहा, कपील दांगी, मनोज दांगी समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement