24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल को तीसरी तिमाही में 1,529 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली: प्रमुख इस्पात कंपनी स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 1528.73 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.कंपनी का कहना है कि चीन सहित अन्य देशों से ‘सस्ते इस्पात के आयात में भारी वृद्धि’ के कारण कम बिक्री का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय निष्पादन पर […]

नयी दिल्ली: प्रमुख इस्पात कंपनी स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 1528.73 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.कंपनी का कहना है कि चीन सहित अन्य देशों से ‘सस्ते इस्पात के आयात में भारी वृद्धि’ के कारण कम बिक्री का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय निष्पादन पर पड़ा. देश की सबसे बडी इस्पात कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 579.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

आलोच्य तिमाही में सेल की कुल आय 19.52 प्रतिशत घटकर 8,939.12 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,107.32 करोड़ रुपये रही थी.अक्तूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय मामूली बढकर 10,779.72 करोड़ रुपये हो गया.उल्लेखनीय है कि सेल देश की सबसे बडी इस्पात निर्माता कंपनी है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है,‘ 2015-16 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 1,529 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. यह मुख्य रुप से शुद्ध बिक्री आय में गत वर्ष की तुलना में 24 प्रतिशत गिरावट के कारण हुआ. सस्ते इस्पात के आयात में भारी वृद्धि ने हमारी बिक्री पर काफी प्रतिकूल असर डाला. ‘
इसके अनुसार विशेषकर चीन, जापान व कोरिया सहित विभिन्न देशों से सस्ते आयात का प्रतिकूल असर घरेलू बाजार पर पड रहा है. सेल के चेयरमैन पी के सिंह ने कहा,‘ वैश्विक परिदृश्य बहुत चुनौतीपूर्ण है तथा मांग-आपूर्ति असंतुलन के परिणामस्वरुप कीमतों में समायोजन घरेलू इस्पात उद्योग को प्रभावित कर रहा है.’ उन्होंने कहा है कि कंपनी नई इकाइयों से उत्पादन बढाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें