Advertisement
ट्रेन से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
भभुआ (सदर) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर रविवार को भभुआ रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला भभुआ थाने के सरेवां गांव की नूरजहां बेगम बतायी जाती है. ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद उसका इलाज भभुआ रोड स्टेशन के पास […]
भभुआ (सदर) : मुगलसराय-गया रेलखंड पर रविवार को भभुआ रोड स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला भभुआ थाने के सरेवां गांव की नूरजहां बेगम बतायी जाती है. ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद उसका इलाज भभुआ रोड स्टेशन के पास स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 25 वर्षीय नूरजहां अपने ससुराल सरेवां से रविवार को अपने मायके यूपी के चंदौली जिले के जशो मड़ई जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गयी.
इससे उसका दाहिना हाथ कट गया था. गंभीर हालत में इलाज के लिए जीआरपी, भभुआ ने भरती कराया गया था, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने व खून अधिक बह जाने के कारण महिला ने देर रात दम तोड़ दिया. ट्रेन दुर्घटना में महिला के घायल होने की जानकारी उसके परिजनों को दी जा चुकी थी. महिला की मौत के बाद पंचनामा बना उसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement