Advertisement
सोमवारी अमावस्या पर उमड़ी आस्था की भीड़
श्रद्धालुओं ने मंदिरों में की पूजा अर्चना, महिलाओं ने पीपल वृक्ष में लगायी फेरी भी नवादा (नगर) : पवित्र सोमवारी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. अमावस्या को लेकर विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. आस्था के साथ सोमवारी अमावस्या को सोमनाथ मंदिर, सूर्यधाम मंदिर आदि में महिला श्रद्धालुओं की […]
श्रद्धालुओं ने मंदिरों में की पूजा अर्चना, महिलाओं ने पीपल वृक्ष में लगायी फेरी भी
नवादा (नगर) : पवित्र सोमवारी अमावस्या को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. अमावस्या को लेकर विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. आस्था के साथ सोमवारी अमावस्या को सोमनाथ मंदिर, सूर्यधाम मंदिर आदि में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
वहीं गंगा स्नान कर बसों व ट्रेनों से लौटने वाली महिलाएं भी स्टेशनों व बस स्टैंड पर देखी गयीं. सोमवारी अमावस्या को कई महिला श्रद्धालुओं ने पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना कर फेरी लगायी. पंडित विद्याधर पांडेय ने बतलाया कि सोमवारी अमावस्या का विशेष महत्व है.
पवित्र माघ महीने में सोमवारी अमावस्या पड़ना काफी शुभ माना गया है, जो महिलाएं पवित्रता के साथ पीपल वृक्ष का 108 वार फेरी लगाती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य व संतान प्राप्ति का लाभ प्राप्त होता है. नगर के टीचर ट्रेनिंग स्कूल कैंपस, ब्लॉक के सामने, गोला रोड, स्टेशन रोड, शोभनाथ मंदिर, मिर्जापुर सूर्यमंदिर आदि कई मंदिरों के पास बड़ी संख्या में महिलाओं को फेरी लगाते व कथा सुनते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement