टीएमबीयू की आंतरिक जांच रिपोर्ट लेकर जायेगी दिल्ली पुलिस
Advertisement
तोमर प्रकरण : फिर पहुंची दिल्ली पुलिस
टीएमबीयू की आंतरिक जांच रिपोर्ट लेकर जायेगी दिल्ली पुलिस भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के डिग्री मामले से अभी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का पीछा छूटनेवाला नहीं है. सोमवार शाम दिल्ली पुलिस एक बार फिर विश्वविद्यालय पहुंची. फिलहाल उन्हें विवि के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. मंगलवार को पुलिस कुलपति […]
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के डिग्री मामले से अभी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का पीछा छूटनेवाला नहीं है. सोमवार शाम दिल्ली पुलिस एक बार फिर विश्वविद्यालय पहुंची. फिलहाल उन्हें विवि के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. मंगलवार को पुलिस कुलपति से बात करेगी और आंतरिक जांच रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई करेगी. दूसरी ओर विवि सूत्रों के मुताबिक विवि प्रशासन ने दिल्ली कोर्ट में सुनवाई को लेकर 19 लोगों को नोटिस थमायी है.
इससे पहले विवि प्रशासन को दिल्ली पुलिस ने आने की टेलीफोन से जानकारी दी थी. विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच कमेटी की आंतरिक जांच रिपोर्ट लेकर पुलिस दिल्ली जायेगी. सूत्र यह भी बताते हैं कि इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुछ कर्मचारियों को भी अपने-अपने डॉक्यूमेंट के साथ तैयार रहने को कहा गया है ताकि पुलिस को जरूरत होगी, ताे उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा.
तोमर की लॉ डिग्री के फर्जी होने के आरोप की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है. यह मामला दिल्ली कोर्ट में चल रहा है. दिल्ली पुलिस गत वर्ष जून में तोमर को लेकर भी भागलपुर विश्वविद्यालय आयी थी. पुलिस अब तक चार-पांच बार यहां आ चुकी है. कई कागजात जब्त कर दिल्ली भी ले गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement