बिहारशरीफ : आदित्यी अपने सभी आभूषण अपराधियों को देना चाह रही थी,उसने मंगलसूत्र उतार दिया था,बावजूद इसके अपराधियों ने गोली मार दी.घटना के काफी देर बाद आदित्यी का पति मौके पर पहुंचे.घटना रविवार की देर शाम दीप नगर थाना क्षेत्र के दारोगा बिगहा गांव की है.पुलिस ने हत्या की इस वारदात पर संदेह की लकीर खींच दी है.पुलिस का मानना है कि कहीं न कहीं हत्या की इस कहानी का स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार था.यह हत्या एक साजिश के तहत भाड़े के अपराधियों से करवायी गयी.प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सह दीप नगर थानाध्यक्ष इमरान परवेज ने बताया की अनुसंधान में कई ऐसे तथ्यों का खुलासा हुआ है,जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है
कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश का नतीजा है.प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक कहते हैं कि आदित्यी सोमवार को शहर के पुलपर से रिक्शे पर सवार होकर दारोगा बिगहा गांव के लिए चली थी.मृतका के पति ने ही अपने गांव के एक रिक्शे वाले को फोन कर पुलपर बुलाया था.शाम के वक्त पुलपर से दारोगा बिगहा रिक्शे से एक महिला को भेजना कई संदेह को जन्म देता है.जांच में पुलिस कई बिंदुओं को अंडर लाइन पर तफ्तीश में जुटी है.हत्या की इस वारदात में मृतका के माता-पिता के बयान को भी पुलिस प्राथमिकता देगी.