9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटा,पर खुले आकाश के नीचे रह रहे पीड़ित

ब्रह्मपुर : प्रखंड के गणपति उच्च विद्यालय के खेल मैदान से 19 परिवार के आशियाने को जिला प्रशासन ने बुलडोजर लगा कर रविवार को गिरा दिया. अब अतिक्रमणकारियों के सामने रोजी-रोटी सहित इस सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने व खाना-पीने की समस्या आन पड़ी है. पीड़ित प्रभु राम, देवकुमार राम, शिवानंद […]

ब्रह्मपुर : प्रखंड के गणपति उच्च विद्यालय के खेल मैदान से 19 परिवार के आशियाने को जिला प्रशासन ने बुलडोजर लगा कर रविवार को गिरा दिया. अब अतिक्रमणकारियों के सामने रोजी-रोटी सहित इस सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने व खाना-पीने की समस्या आन पड़ी है.

पीड़ित प्रभु राम, देवकुमार राम, शिवानंद राम, नागेश्वर राम लखन राम, नथुनी पासवान, धुमन पासवान आदि ने बताया कि सरकार बिना पूर्व सूचना दिये उच्च न्यायालय का हवाला देकर हमारे घर को तोड़ने लगी़ उस समय प्रशासन ने वादा किया कि दूसरी जगह जमीन देकर उन्हें बसाया जायेगा. लेकिन, जिस जमीन को सरकार देने की बात कह रही है, उस पर गेहूं की फसल लगी है, जिसे कटने में अभी दो महीने का समय है़
सरकार ने टेंट तो दे दिया, लेकिन हमारा बाकी सामान खुले आसमान के निचे है और सरकार हमें किसी तरह का आर्थिक मदद नहीं कर रही है़ अब हम कीमती सामान की रक्षा करें या मजदूरी करें. सरकार ने तो अपना काम निकाल लिया़ चूंकि यहां के सभी परिवार अनुसूचित जाति के गरीब लोग हैं, जिनका पूरा परिवार मजदूरी करता है.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह का कहना है कि फिलहाल सभी परिवार को रहने के लिए टेंट लगा दिये गये हैं. इनको दूसरी जगह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चूंकि जिस जमीन पर इन्हें बसाना है उस पर गेंहू की फसल लगी है, जिसे कटते ही इनको जमीन नापी कर दे दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें