पूरे दिन गेट बंद रहने से जाम की समस्या, लोग परेशान
Advertisement
गोशाला गुमटी पर ओवरब्रिज का कब होगा निर्माण
पूरे दिन गेट बंद रहने से जाम की समस्या, लोग परेशान कटिहार : नगर का गौशाला रेलवे गेट के अधिक समय तक बंद रहने से आमलोगों व वाहन चालकों को घंटों जाम में फंस कर परेशान होना पड़ रहा है. जितनी ट्रेन गुजरती है उतने समय तक रेलवे गेट के खुलने का इंतजार लोगों को […]
कटिहार : नगर का गौशाला रेलवे गेट के अधिक समय तक बंद रहने से आमलोगों व वाहन चालकों को घंटों जाम में फंस कर परेशान होना पड़ रहा है. जितनी ट्रेन गुजरती है उतने समय तक रेलवे गेट के खुलने का इंतजार लोगों को करना पड़ता है.
जिसके चलते हमेशा रेलवे गेट के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है.
ऐसे में जरूरी काम से आने-जाने वाले वाहनों को इस विलंब का दंश झेलना पड़ता है. किसी-किसी का तो काम बिगड़ने का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. गौशाला रेलवे कई कारणों से महत्वपूर्ण है. जहां रेलवे ट्रेनों का आवागमन भी जरूरी है. वहीं सड़क पर वाहनों का आर-पार होना भी जरूरी है. ऐसी स्थिति में गौशाला रेलवे गेट पर वाहनों के परिचालन के लिए उपरगामी रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण अतिमहत्वपूर्ण है, तभी रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग बिना किसी रूकावट के चालू रखा जा सकता है.
आरओबी का निर्माण आवश्यक
गौशाला रेलवे का निर्माण कटिहार-बरौनी रेल खंड पर निर्मित है. इस रेल रूट के जरिये देश की राजधानी एवं पूर्वोतर सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाली है. यह रेल रूट सीमा क्षेत्र के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. जिसे रेल द्वारा जोड़ी जाती है. इस रेल रूट से सीमा क्षेत्र सहित असम एवं अरुणाचल आदि जैसे राज्य के लिए रेल सेवा उपलब्ध करायी जाती है.
इधर देश के दो राज्यों बिहार एवं झारखंड को सीधी तौर पर जोड़ने वाला कटिहार-मनिहारी एवं कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ जुड़ा हुआ है. जबकि पूर्वोतर के विकास के लिए बिहार एवं झारखंड को जोड़ने के लिए सरकार ने गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल के निर्माण की योजना पर कार्य करने जा रही है. इसलिए सरकार ने कटिहार-मनिहारी राज्य पथ को उत्क्रमित कर राष्ट्रीय उच्च पथ-131 के लिए अधिग्रहित किया है तथा फोर लेन सड़क निर्माण की घोषणा भी कर रखी है ताकि झारखंड सहित दक्षिण भारत के अन्य राज्यों का सीधा संपर्क पूर्वोतर भारत एवं बिहार से हो सके. ऐसी स्थिति में गौशाला रेलवे गेट का महत्व और भी बढ़ गया है. इसलिए भी आरओबी का निर्माण अति आवश्यक है.
कहते हैं विधायक
आरओबी निर्माण के मामले में विधायक तार किशोर प्रसाद कहते हैं कि गौशाला रेलवे गेट पर आरओबी निर्माण का प्रस्ताव था. लेकिन निविदा प्रक्रिया से पूर्व ही रेलवे द्वारा पावर सब-स्टेशन का निर्माण करा दिया गया है. इसलिए उक्त प्रस्ताव के मामले में स्थान एवं स्टीमेट बदला पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही निविदा होगी और कार्य भी शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement