वह मौलाना हरशद मोहिनी गर्ल्स स्कूल की छात्रा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को गणित की परीक्षा देने के दौरान अचानक परीक्षा सेंटर में उसकी तबीयत बिगड़ गयी. नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद पहले की तुलना में उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ. इसके बाद उसने अस्पताल में ही परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की.
इसके बाद अस्पताल अधिकारियों की मदद से वह अस्पताल में ही परीक्षा पूरी की. सारिका गार्डेनरीच इलाके के प्रिंस दिलावर झा लेन की रहनेवाली है.