चौपारण : प्रखंड के पीपरा निवासी रीता देवी की मौत के बाद इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट क्लिनिक के संचालक डॉ पीएन राय पर मामला दर्ज किया गया है़
यह मामला मृतका रीता देवी की मां शीला देवी की लिखित आवेदन पर हुआ है़ आवेदन में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है़ बिना लाइसेंस के चल रहे हैं कई प्राइवेट क्लीनिक: महिला की मौत के बाद चौपारण में चल रहे बिना लाइसेंस के प्राइवेट क्लिनिक के विरुद्ध अब लोग खुल कर सामने आने लगे है़.
प्रमुख नीलम कुमारी ने बिना लाइसेंस के चल रहे प्राइवेट क्लिनिक के संचालकों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस गांव की सहिया गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में नहीं लाकर प्राइवेट क्लीनिक लेकर जाती हैं, वैसी सहिया की पहचान करने की जरूरत है. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी से प्राइवेट क्लीनिकों पर जांच कराने की मांग की है. बड़े ऑपरेशन से होता है प्रसव : प्रखंड में संचालित इन प्राइवेट क्लीनिकों में केवल बड़े ऑपरेशन से ही प्रसव होने की बात सामने आयी है़
ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से काफी पैसे ली जाती है. कार्रवाई होगी : चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिन सहिया एवं मामता वाहनकर्मी का नाम प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराने में आ रहा है, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
ट्रेलर व बोलेरो नदी में गिरने से बचे
दारू. हजारीबाग विष्णुगढ़ पथ के सेवानी नदी पुल की रेलिंग पर एक ट्रेलर वाहन बेकाबूू होकर चढ़ गया. हादसे में एक बोलेरो और ट्रेलर वाहन नदी में गिरने से बाल-बाल बच गये. घटना सोमवार की सुबह की है. ट्रेलर जेएच-10एक्स-6501 लोहा लेकर गिरिडीह से रांची जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो गाड़ी संकीर्ण पुल में घुस गयी, जिसे बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ.