कुड़ू (लोहरदगा) : किसानों के बीच नि:शुल्क वितरण के लिए आया ग्रास पैडी विडर को कृषक मित्र ने कौड़ियों के भाव कबाड़ी में बेच दिया. जिला कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत श्री विधि से धान की खेती को बढ़ावा देने हेतु ये उपकरण लाये गये थे. उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री के आदेश पर कुड़ू स्थित कबाड़ी दुकान में छापामारी कर 71 पीस ग्रास पैडी विडर जब्त किया गया है.
कृषक मित्र फरार : इस मामले में कबाड़ी दुकान के संचालक हुरहद निवासी इमरान अंसारी पर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. सरकारी संपत्ति को बेचनेवाले कृषक मित्र कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी श्रवण मुंडा पर भी मामला दर्ज किया गया है. श्रवण मुंडा फरार बताया जा रहा है. कैरो प्रखंड के बीटीएम जेनेट केरकेट्टा ने बताया कि ग्रास पैडी विडर मशीन वर्ष 2013-14 में लगभग 15 सौ रुपये के हिसाब से खरीदी गयी थी.कैरो प्रखंड के हनहट व सड़ाबे पंचायत के किसानों के बीच इन्हें नि:शुल्क वितरण करने की योजना थी.
किसानों के बीच वितरण के लिए 71 पीस मशीन कृषक मित्र श्रवण मुंडा को दी गयी थी. उसने फरजी वितरण की सूची विभाग को सौंप दी. 29 जनवरी को कृषक मित्र ने 71 पैडी विडर मशीन कबाड़ी में 12 रुपये किलाे के हिसाब से बेच दी. जिला कृषि पदाधिकारी श्रदा टोप्पो के बयान पर बेचनेवाले कृषक मित्र श्रवण मुंडा व खरीदार कबाड़ी दुकानदार इमरान अंसारी पर मामला दर्ज किया गया है.
कार्रवाई हाेगी : जिला कृषि पदाधिकारी श्रदा टोप्पो ने बताया कि यह सरकारी संपत्ति का दोहन है. दोनों कसूरवार हैं, दोनों पर कार्रवाई होगी.