बोकारो : सेक्टर चार स्थित जगरनाथ मंदिर के निकट गीता भवन में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान रहस्मय तरीके से 30 हजार रुपया नकद, तीन मोबाइल फोन व एक आइ फोन चोरी हो गया. घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह सेक्टर चार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गीता भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना सेक्टर चार एफ,
आवास संख्या 5120 निवासी बोकारो इस्पात संयंत्र के अभियंता एसके गुप्ता के साथ हुई है. शनिवार की रात श्री गुप्ता के पुत्र प्रियंकर का शादी समारोह में आये मेहमानों का बैग व कपड़ा एक रूम में रखा हुआ था. कमरा बाहर से बंद था. इसके बाद भी कमरा के अंदर रखा एक बैग से 30 हजार रुपया नकद व तीन मोबाइल फोन व एक आइ फोन चोरी हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने एक कर्मचारी को शंका के आधार पर हिरासत में लिया. हांलांकि उससे कोई जानकारी नहीं मिली.