17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंटी जेल गये

बोकारो : बालीडीह थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी ग्राम करहरिया निवासी लुकमान अंसारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. बीएस सिटी थाना पुलिस ने सेक्टर तीन सी, झोपड़ी निवासी वारंटी धर्मा डोम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. एक अन्य मामले में […]

बोकारो : बालीडीह थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी ग्राम करहरिया निवासी लुकमान अंसारी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. बीएस सिटी थाना पुलिस ने सेक्टर तीन सी, झोपड़ी निवासी वारंटी धर्मा डोम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था.

एक अन्य मामले में चास थाना पुलिस ने केएम मेमोरियल अस्पताल में घुस कर ग्लुकोमीटर व अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्त चास के कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. घटना गत 28 दिसंबर की है. सेक्टर-4 थाना पुलिस ने वारंटी राजू बांसफोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियुक्त सेक्टर-4 सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी है. अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था.

एक अन्य मामले में सेक्टर-6 थाना पुलिस ने ठगी के अभियुक्त पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांधगोड़ा निवासी रामदेव महथा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. जैनामोड़. जरीडीह थाना अंतर्गत तांतरी निवासी गोविंद खवास को जरीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ थानेदार आनंद कुमार झा के अनुसार कोर्ट से निर्गत कुर्क वारंट के आलोक में गोविंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें