भागलपुर : वार्ड 12 अंतर्गत कबीरपुर स्थित दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के सामने की सड़क पर अब भी नाले के पानी से जलजमाव है. इससे भयावह स्थिति बनी हुई है. रोजाना राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन बताते हैं कि जैन मंदिर की ओर चल रहे स्कूल का रास्ता इसी जलजमाव होकर गुजरता है.
सभी बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होती है. ऐसे में उन्हें मंदिर परिसर होकर आना-जाना पड़ रहा है. मंदिर होकर आने-जाने में थोड़ा घूमना पड़ता है. श्री जैन ने बताया कि नाले का पानी सड़क पर जमने से चहुंओर बदबू फैल रही है. श्रद्धालुओं को पूजन कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि एसडीओ की ओर से उठाये गये कदम से थोड़ी राहत मिली, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किये जाने से जमे पानी से मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.