तरवारा : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव के खेल मैदान में चल रहे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बड़का टेघड़ा बनाम छोटका टेघड़ा के बीच खेला गया, जिसमें छोटका टेघड़ा के कप्तान मो अकरम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 203 रनों का लक्ष्य रखा.
जवाब में उतरी बड़का टेघड़ा की टीम 16 ओवरों में 152 रनों पर ही सिमट गयी. छोटका टेघड़ा के बिगन सिंह को मैन ऑफ दी मैच और मो सद्दाम को मैन ऑफ दी सीरिज दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ राजाराम, मुखिया सुरेश सिंह, आयोजनकर्ता राजेश यादव, कुमार सिंह, कृष्णा यादव, चंदन दुबे तथा जीपी इंटरनेशनल के सभी कर्मी व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.