उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष पंचम सिंह ने कही़ श्री सिंह ने कहा कि परिषद का प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव व डीजीपी से मिल कर घटना की जानकारी देगा. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो 15 फरवरी को सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका जायेगा. विहिप कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि चक्रधरपुर में वहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने झूठे आरोप में विहिप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
जिला मुख्यालयों पर आज विहिप करेगी प्रदर्शन
रांची: राज्य में हिंदू उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. निर्दोष कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विहिप ने आंदोलन की रूपरेखा तय की है. इसके तहत आठ फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विहिप के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. […]
रांची: राज्य में हिंदू उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. निर्दोष कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विहिप ने आंदोलन की रूपरेखा तय की है. इसके तहत आठ फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विहिप के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
पिछले एक माह से अधिक समय से सरदार जगजीत सिंह, जगदीश मुखी, विकास कुमार मधेशिया व श्रवण कुमार ठाकुर जेल में हैं, जबकि ये लोग निर्दोष हैं. सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए. पटना व कोलकाता क्षेत्र के क्षेत्रीय धर्मपुंज प्रमुख वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इस मामले को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी. एक फरवरी को इस मुद्दे को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया गया था. प्रदेश मंत्री गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार को चक्रधरपुर एसपी व डीसी को हटा कर मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. दुर्भावना से ग्रसित होकर विहिप कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement