25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम को नजरबंद कर किया हंगामा

बीएसएनएल ऑफिस में कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार भागलपुर : बीएसएनएल के एसडीओ (टेलीफोन) अखिलेश्वर पासवान की ओर से नेशनल फेडेरेशन टेलीकॉम इंप्लाइज (एनएफटीइ) के ज्वाइंट सेक्रेटरी काली प्रसाद यादव पर एससी/एसटी थाना में एफआइआर कराने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गये. शनिवार को कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने कार्यावधि में बीएसएनएल के […]

बीएसएनएल ऑफिस में कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
भागलपुर : बीएसएनएल के एसडीओ (टेलीफोन) अखिलेश्वर पासवान की ओर से नेशनल फेडेरेशन टेलीकॉम इंप्लाइज (एनएफटीइ) के ज्वाइंट सेक्रेटरी काली प्रसाद यादव पर एससी/एसटी थाना में एफआइआर कराने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गये. शनिवार को कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने कार्यावधि में बीएसएनएल के जीएम रमेश प्रसाद को उनके ही चेंबर में नजरबंद करके रखा. विरोध में नारेबाजी और हंगामा किया.
कर्मचारी केस वापस करने की मांग कर रहे थे. जीएम ने इसकी सूचना नजदीकी थाना को दी. इसके बाद टेलीफोन भवन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस ने हंगामा शांत कराया.
जीएम द्वारा समझौते के लिए कर्मचारियों को बुलाया नहीं गया, जिससे आक्रोशित होकर यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को भी काम का बहिष्कार किया जायेगा. जब तक केस वापस नहीं लिया जाता, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. एससी/एसटी था में एफआइआर शुक्रवार को हुआ है. नेशनल फेडेरेशन टेलीकॉम इंप्लाइज यूनियन जिला सचिव बीएन द्ववेदी ने बताया कि यूनियन कर्मचारियों के आंदोलन में वे साथ हैं.
क्या है मामला
यूनियन के जिला सचिव बीएन द्विवेदी के अनुसार तकरीबन 18 दिन पहले कर्मचारी सुरेश प्रसाद साह को बीएसएनएल के काम से पटना भेजा गया था. कर्मचारियों ने बताया कि सुरेश बीमार था. फिर भी उन्हें सामान लाने पटना भेजा गया. जब वह लौटा, तो जेइ द्वारा लापरवाही बरतने सहित अन्य कई आरोप में उन्हें मेमो थमा दिया गया. इसके पक्ष में जब यूनियन के ज्वाइंट सेक्रेटरी सहित कई कर्मचारी एसडीओ से मिले, तो दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक फरवरी को विदाई समारोह में यूनियन के लोगों को संबोधन करने से मना कर दिया गया, तो अधिकारियों और कर्मचारी यूनियन के बीच गहमागहमी हो गयी थी. कर्मचारी यूनियन की ओर से वाक आउट कर दिया गया था. अधिकारी वर्ग को यह नागवार गुजरी और 18 दिन पहले के मामले को मुद्दा बना कर एससी/एसटी थाना में एफआइआर कराया गया. कर्मचारियों में एजीएम अरुण सिंह, संजय कनौजिया, सुशील कुमार आदि ने कई आरोप लगाये.
प्रभावित रहा कामकाज
कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार और हंगामा करने से बीएसएनएल का कामकाज शनिवार को पूरे दिन प्रभावित रहा. काउंटर बंद रहे, जिससे व्यवसाय पर भी असर पड़ा. इस तरह की वजहों से बीएसएनएल की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है.
कर्मचारियों का हंगामा अनधिकृत है. कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. विभागीय स्तर पर और प्रशासनिक दोनों स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. केस वापस लेने का सवाल ही नहीं है. कमरा बंद करके एसडीओ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. दुर्व्यवहार किया गया है और टेलीफोन तोड़ा गया है. कार्यालय पुलिस की सुरक्षा में खुलेगा. सख्ती बरती जायेगी. हंगामा नहीं होने दिया जायेगा. रमेश प्रसाद, जीएम, बीएसएनएल
पुलिस की सुरक्षा में सोमवार को खुलेगा कार्यालय
कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के निर्णय पर बीएसएनएल प्रबंधन सख्त है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पुलिस की सुरक्षा में दफ्तर खुलेगा. हंगामा करने पर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय और प्रशासनिक दोनों स्तर पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें