15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की बड़ी भूमिका : मेयर

– झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का आयोजन – तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू चास : समाज व राष्ट्र को शिक्षा के बल पर ही मजबूत बनाया जा सकता है. इसलिए शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की जरूरत है. ऐेसे भी शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है. यह कहना है चास नगर निगम के […]

– झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का आयोजन
– तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम शुरू
चास : समाज व राष्ट्र को शिक्षा के बल पर ही मजबूत बनाया जा सकता है. इसलिए शिक्षकों को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की जरूरत है. ऐेसे भी शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पावसान का.
वह शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में क्षमता निर्माण कार्यक्रम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. संघ के राज्य समन्वयक संजय कुमार ने कहा इस प्रकार का कार्यक्रम युवा शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने में सहायक साबित होगा. जिला स्तर के 25 शिक्षकों को व्यवसायिक व सांगठनिक दक्षता उन्नयन पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.
यहां के प्रशिक्षत शिक्षक अपने-अपने प्रखंड व संकुल स्तर पर अन्य शिक्षकों की दक्षता उन्नयन का कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण देंगे. संघ के जिला प्रधान सचिव गौतम कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर उमेश चंद्र शर्मा, रिसोर्स पर्सन विश्वनाथ गोराई, सैयद मंजर हसन, भागीरथ राय, मुकेश कुमार, सुनीता कुमारी, सीमा भारती, दीपा जयसवाल, सूर्य बाला, सरिता कुमारी, अर्चना रानी, सविता कुमारी, बद्री विशाल, विनोद कुमार सिंह, चैतु बाउरी, श्रवण झा, अनिल सिंह, परमेश्वर शर्मा, राजेश वर्णवाल, राजा राम महतो, धीरेंद्र पासवान, दिनेश प्रसाद साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें