14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट का सवाल : बीएसएनएल के ठेका कर्मचारी हुए परेशान

दो महीनों से वेतन के लाले टेलीफोन सेवा हो बाधित होने की संभावना सिलीगुड़ी : लगातार दो माह से वेतन नहीं मिलने से बीएसएनएल के ठेका कर्मचारी परेशान हैं. इनलोगों ने ठेका कंपनी पर पीएफ एवं इएसआइ के रुपये में घोटाला करने का आरोप लगाया है. तत्काल वेतन नहीं मिलने पर इनलोगों ने सोमवार से […]

दो महीनों से वेतन के लाले
टेलीफोन सेवा हो बाधित होने की संभावना
सिलीगुड़ी : लगातार दो माह से वेतन नहीं मिलने से बीएसएनएल के ठेका कर्मचारी परेशान हैं. इनलोगों ने ठेका कंपनी पर पीएफ एवं इएसआइ के रुपये में घोटाला करने का आरोप लगाया है.
तत्काल वेतन नहीं मिलने पर इनलोगों ने सोमवार से बड़े आंदोलन की धमकी दी है. इस लड़ाई को लड़ने के लिये बीएसएनएल ठेका कर्मचारियों के तीनों संगठनो ने एक साथ मिलकर ज्वाइंट एक्शन कमिटी का गठन किया है. ठेका देने वाली कंपनी का कहना है कि बीएसएनएल के पास फंड की कमी होने की वजह से दो महीने की तनख्वाह एक साथ देने में कठिनाइ हो रही है.
गौरतलब है कि दार्जिलंग जिले में ठेके के आधार पर कुल 370 कर्मचारी बीएसएनएल में काम करते हैं. इन 370 कर्मचारियों के परिवार को सामने फाकाकशी की स्थिति है. इन कर्मचारियों को प्रत्येक महीने के सात से दस तारीख के बीच मासिक वेतन का भुगतान कर दिया जाता है़ इसबीच, दिसंबर और जनवरी की तनख्वाह इनलोगों को नहीं दी गयी है़
जिससे कर्मचारी नाराज होकर आंदोलन की राह पर उतर आए हैं. कर्मचारियों ने बताया कि सिलीगुड़ी टेलीकॉम सिक्यूरिटी सर्विस इप्लॉइज यूनियन, आइएनटीटीयूसी समर्थित बीएसएनएल केजुअल यूनियन एवं वामो समर्थित बीएसएनएल ठेका मजदूर यूनियन ने एकजुट होकर ज्वाइंट एक्शन कमिटी का गठन किया है. ज्वाइंट एक्शन कमिटी की ओर से राजीव मंडल ने बताया कि पिछले दो महीने का वेतन बकाया है. उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाते हुये कहा कि कर्मचारी महीने में कुल 26 दिन कार्य करते हैं. कर्मचारियों की उपस्थिति सिर्फ 16 दिन दिखायी जाती है़ उनका पीएफ एवं इएसआइ कम जमा किया जाता है.
इसके अलावा वर्ष 2010 के बाद से राष्ट्रीय छुट्टी एवं वर्ष 2012 से बोनस भी बंद कर दिया गया है. ज्वाइंट फोरम की ओर से श्री मंडल ने आगे कहा कि सोमवार तक अगर दो माह का वेतन एक साथ नहीं दिया गया तो कर्मचारी बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय छुट्टी एवं बोनस देने के अलावा कार्य दिवस के हिसाब से पीएफ एवं इएसआई के निर्धारिण की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां श्रम कानूनों की अनदेखी की जा रही है़ अगर यह कर्मचारी आंदोलन पर जाते हैं तो बीएसएनएल की टेलीफोन सेवा प्रभावित होने की संभावना है़
क्या कहते हैं कंपनी के अधिकारी
इधर ठेका पर कर्मचारियों को नियुक्त करने वाली कंपनी जीएस एंड आईएस के सिलीगुड़ी प्रभारी कुमार कौशल ने बताया कि बीएसएनएल से समझौते के आधार पर कर्मचारियों को एक माह का अग्रिम वेतन देने का प्रावधान है.
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने नवंवर माह का वेतन फरवरी में दिया है़ जिसकी वजह से कर्मचारियों का एक माह का वेतन लटक रहा है. कुमार कौशल ने बताया कि नवंबर तक वेतन कंपनी दे चुकी है एवं दिसंबर का वेतन देने को तैयार है़ कर्मचारी दो माह का वेतन एक साथ देने की मांग कर रहे हैं,इसी वजह से समस्या हो रही है. उन्होंने पीएफ एवं ईएसआई के पैसे के गबन के आरोप को गलत बताया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें