Advertisement
वेलेंटाइन वीक :ये दिल मांगे रोज
वेलेंटाइन वीक : लाल गुलाब के साथ प्रेमी जोड़े आज से निभायेंगे प्यार की ‘सात रस्म’ पटना : प्यार का महापर्व आज से शुरू हो गया. इस लव फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है रोज डे से. प्यार की बसंती बयार आज से युवाअों के दिलों में बहने लगेगी. दुनिया भर में सात फरवरी को […]
वेलेंटाइन वीक : लाल गुलाब के साथ प्रेमी जोड़े आज से निभायेंगे प्यार की ‘सात रस्म’
पटना : प्यार का महापर्व आज से शुरू हो गया. इस लव फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है रोज डे से. प्यार की बसंती बयार आज से युवाअों के दिलों में बहने लगेगी. दुनिया भर में सात फरवरी को ‘रोज डे’ सेलिब्रेट किया जाता है और यहीं से शुरुआत होती है वेलेंटाइन वीक की. फरवरी को ऐसे भी प्यार का महीना कहा जाता है.
14 फरवरी को अपने वेलेंटाइन तक पहुंचने के लिए प्यार की इस सात रस्मों से होकर गुजरना पड़ता है. गुलाब के जरिये अपनी फीलिंग्स दूसरे तक पहुंचाने का अचूक माध्यम है रोज डे. डॉन बॉस्को में पढ़ने वाली ऐशा सरकार कहती हैं कि हमें लव-शव से कोई मतलब नहीं, पर वेलेंटाइन डे जरूर सेलिब्रेट करती हूं. रोज डे के दिन मैं अपने फेवरेट फ्रेंड्स को रोज गिफ्ट करना नहीं भूलती.
अपनों के साथ मनाइए रोज डे
‘रोज डे’ सिर्फ लवर्स ही नहीं, भाई-बहन, दोस्त किसी के भी साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. रोज तो आप बेटी, बेटा, मित्र, टीचर, पापा, मम्मी या फिर ग्रैंड पैरेंट्स किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं. आशियाना नगर में रहने वालीं प्रिया प्रियदर्शिनी कहती हैं कि प्यार तो किसी के साथ भी हो सकता है, फिर जरूरी नहीं कि वो लड़का-लड़की ही हो. ऐसे भी यह दिन प्यार, दोस्ती व भरोसे को जताने का दिन है और ये तीनों बातें किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी होती हैं.
संडे बनायेगा आपका स्पेशल डे
संडे का दिन या छुट्टी का दिन. यूं तो स्कूल-काॅलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए संडे को वेलेंटाइन डे का होना गंवारा नहीं, पर करें भी क्या करें. ‘रोज डे’ को स्पेशल बनाने के लिए सबने प्लानिंग कर ली है. कोई सिंगल रोज देकर अपने दोस्त को खुश करना चाहता है, तो कोई बुके देकर अपने दिल की बात कहना चाहता है. खास कलर को ध्यान में रख कर बनाये जा रहे हैं. किसी में सिर्फ रेड रोज है, तो किसी में सारे कलर के रोज. ऑर्डर देने आयी वर्षा कहती हैं कि बुके को इस तरह से तैयार करवा रही हूं कि मैं अपनी फीलिंग्स का इजहार अपने परिवार से कर सकूं.
तोहफा ऐसा कि दिल आपका हो जाये
मेष : मेष राशि के व्यक्ति कुछ आत्माभिमानी स्वभाव के होते हैं. आपका बस ये कहना कि मैं तुम्हारे अलावा और किसी के बारे में सोच नहीं सकता. उनके लिए ‘महंगा’ गिफ्ट ले जाना मत भूलिएगा.
वृष : इस राशि का प्रतीक वृषभ यानी बैल को माना जाता है. ऐसे में आप समझ ही सकते हैं कि सही तरीका नहीं अपनाया, तो नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. नेकलेस या डायमंड पेंडेंट या फिर ऐसा ही कुछ गिफ्ट दीजिए और जवाब हां सुनिए.
मिथुन : मिथुन राशि के व्यक्तियों का स्वभाव तेजी से बदलता है. एक पल तो भरपूर प्यार लुटाएंगे और दूसरे ही पल किस बात पर रुठ जाएंगे. आप एक अच्छी और मजेदार फिल्म देखने जा सकते हैं.
कर्क : इस राशि के लोग एक बार भावुक हो गए, तो फिर सबकुछ आपके हिसाब से ही होगा. लिहाजा ऐसा गिफ्ट तैयार रखिए जो उनकी पुरानी यादों को ताजा कर दे.
सिंह : सिंह राशि के व्यक्ति को मनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन उन्हें उनके भव्य व्यक्तित्व के आधार पर ट्रीट करें, तो बात बन सकती है. आपके वेलेंटाइन की सोच क्या है, उसकी पर्सनालिटी को क्या सूट करता है़
कन्या : ये काफी बुद्धिमान होते हैं और इन्हें दिखावा बिलकुल भी पसंद नहीं. लिहाजा इन्हें उनके स्पेशल होने का अहसास कराकर बात बना सकते हैं, लेकिन ये जरूर याद रखें कि आपके इमोशंस सच्चे होने चाहिए.
तुला : इस राशि के व्यक्ति हमेशा चाहते हैं कि उन्हें अकेलेपन का अहसास न हो. आपको उन्हें बस इस बात का अहसास दिलाना होगा कि आप ही उनके लिए बेस्ट हैं. उनकी जरूरत के समय आपका मौजूद होना ही आपके लिए काफी कुछ कर सकता है.
वृश्चिक : इन्हें इंप्रेस करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि आपके बाहरी व्यक्तित्व के साथ-साथ आपकी बौद्धिक क्षमता भी उन पर गहरा प्रभाव डालती है, इसलिए उनके लिए गिफ्ट खरीदते वक्त इसका ख्याल जरूर रखें.
धनु : ये रोमांचपसंद और शांतिप्रिय होते हैं. आप इन्हें किसी एडवेंचरस ट्रिप पर ले जाइए और बस. लेकिन हां, इनकी स्वतंत्रता को बाधित करने की कोशिश बिल्कुल मत करिएगा. इन्हें कुछ भी ऐसा गिफ्ट मत कीजिए, जो इन्हें चोट पहुंचाये.
मकर : मकर राशि के लोग मानसिक तौर पर बेहद मजबूत होते हैं और इन्हें हमेशा पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए. अगर उन्हें कोई पसंद नहीं है तो इसका साफ मतलब है… ‘नहीं’. इन्हें कोई भी न दें, सोच-समझकर ही इजहार करें.
कुंभ : इस राशि के व्यक्ति बहुत जल्दी अपने दिल की बात नहीं कहते हैं. ऐसे में प्रपोज करने से पहले आपको पहले उन्हें ठीक से समझना होगा उसके बाद ही आगे बढ़ें.
मीन : मीन राशि के अधिकतर लोग भावनात्मक रूप से कमजोर माने जाते हैं. इन्हें कोई भी बेवकूफ बना सकता है. इन्हें प्रपोज करने से पहले रोमांटिक म्यूजिक और कैंडल लाइट डिनर का अरेंजमेंट ही काफी होगा.
दिल-दिल में खिलेंगे फूल
लाल गुलाब : लाल गुलाब प्रतीक है सच्चे प्यार का, प्रेम का, अगर आप किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं, तो लाल गुलाब देना न भूलें.
सफेद गुलाब : शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है. सॉरी कहना चाहते हैं, तब सफेद गुलाब आप ही के लिए हैं.
पीला गुलाब : दोस्ती व खुशी का इजहार करता है, आप उन दोस्तों को जो बेहद करीब हैं और आप जिन्हें कभी नहीं खोना चाहते, तो पीला गुलाब जरूर दें.
गुलाबी गुलाब : कोमलता, दोस्ती, नम्रता, कृतज्ञता के साथ ही एक नए रिश्ते की शुरुआत का भी प्रतीक है़ पहली बार मिल रहे हैं, तो गुलाबी गुलाब देना न भूलें.
नारंगी गुलाब : मन के मोह व उत्साह को दरसाता है. जिससे भी आपको प्यार है, उसे पीला गुलाब जरूर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement