19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, नौ की मौत, 40 अन्य घायल

क्वेटा :पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में फ्रंटियर कोर के एक काफिले को निशाना बनाकर आज किये गए तालिबान के एक आत्मघाती हमले में चार सुरक्षाकर्मियों और आठ साल की एक लडकी सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 40 अन्य घायल हो गए. क्वेटा के पास […]

क्वेटा :पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में फ्रंटियर कोर के एक काफिले को निशाना बनाकर आज किये गए तालिबान के एक आत्मघाती हमले में चार सुरक्षाकर्मियों और आठ साल की एक लडकी सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 40 अन्य घायल हो गए.

क्वेटा के पास कचहरी इलाके में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि फ्रंटियर कोर के वाहन को जब निशाना बनाया गया तब इसमें कम से नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.

डीआईजी इम्तियाज शाह के हवाले से डॉन अखबार ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवार उल हक ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें आठ की हालत नाजुक है. गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि फ्रंटियर कोर के चार सदस्य विस्फोट में मारे गए. स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें