22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली ने राज्य के वित्तमंत्रियों के साथ की बैठक, बिहार समेत कई अन्य राज्यों ने की स्पेशल पैकेज की मांग

नयी दिल्ली : आम बजट से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली आज सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए बैठक की. बैठक के बाद जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी राज्य सुधार की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं. राज्यों का कहना है […]

नयी दिल्ली : आम बजट से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली आज सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के लिए बैठक की. बैठक के बाद जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी राज्य सुधार की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं. राज्यों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता कृषि है. गरीबी रेखा को देखते हुए कृषि क्षेत्र में फंड की आवश्‍यकता पर जोर दिया जाना खहिए. इसके साथ ही वित्त मंत्री राज्यसभा में अटके जीएसटी बिल पर भी परिचर्चा की.

वहीं,बैठक के बाद केंद्रीय वित्तराज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चरपर खर्च के संबंध में विशेष चर्चा हुई. उन्हाेंने कहा कि बिहार, पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों नेविशेष पैकेज की मांगकीहै. आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से आहूत किया है. पहले दिन मुखर्जी दोनों सदनों के संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. उसके अगले दिन से संसद का रोजमर्रा का काम शुरू होगा. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों ने अलग-अलग बयानों में बताया कि बजट सत्र का समापन 13 मई को होगा.

संसद में रेल बजट 25 फरवरी को, बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा. आने वाले आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिये आवंटन बढ़ाने के साथ साथ सातवें वेतन आयोग और समान रैंक समान पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने के लिये 1.10 लाख करोड़ रुपये के प्रावधान की जरुरत होगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उक्त बातें कहीं.

वित्त मंत्रालय से संबद्ध सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जेटली ने शुक्रवार को कहा कि भारत में और तेजी गति से आगे बढ़ने की क्षमता है. उन्होंने चालू वित्त वर्ष के दौरान वित्तीय घाटे के तय लक्ष्य के दायरे में रहने के बारे में विश्वास व्यक्त किया. जेटली ने कहा, ‘वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान केंद्र सरकार को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों और समान रैंक समान पेंशन योजना को लागू करने के लिये 1.10 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो साल के दौरान जरुरत से कमजोर मानसून रहने की वजह से कृषि खेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान राज्यों को सूखा राहत सहायता के तौर पर अब तक की सबसे ज्यादा सहायता उपलब्ध करायी गयी. जेटली ने कहा, कृषि उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिये कृषि क्षेत्र को और जयादा प्रोत्साहन दिये जायेंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत लगातार दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है, लेकिन इसमें और ज्यादा तेजी से बढ़ने की क्षमता विद्यमान है. जेटली ने कहा, ‘विश्व अर्थव्यवस्था अनिश्चित और कमजोर स्थिति के दौर से गुजर रही है. इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिंस और तेल के दाम नीचे हैं. भारत के लिये यह वृहद आर्थिक स्थिति अनुकूल साबित हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें