नयी दिल्ली : मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम को पत्रिका ‘कांग्रेस दर्शन’ में छपे विवादास्पद लेखों के प्रकाशन के मामले में राहत मिल गयी है और पार्टी ने जवाहरलाल नेहरु की आलोचना करने वाले तथा सोनिया गांधी के पिता को ‘फासीवादी सैनिक’ बताने वाले लेखों के लिए निरुपम की माफी को स्वीकार कर लिया है और उनसे भविष्य में सावधानी बरतने को कहा है.
Advertisement
संजय निरुपम को कांग्रेस ने किया माफ
नयी दिल्ली : मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम को पत्रिका ‘कांग्रेस दर्शन’ में छपे विवादास्पद लेखों के प्रकाशन के मामले में राहत मिल गयी है और पार्टी ने जवाहरलाल नेहरु की आलोचना करने वाले तथा सोनिया गांधी के पिता को ‘फासीवादी सैनिक’ बताने वाले लेखों के लिए निरुपम की माफी को स्वीकार कर लिया […]
पार्टी के सूत्रों ने कहा, ‘‘संजय निरुपम ने पार्टी की पत्रिका ‘कांग्रेस दर्शन’ में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ पूरी तरह गलत, निराधार और दुर्भावनापूर्ण लेखों के प्रकाशन की जिम्मेदारी स्वीकार की और इसके लिए बिना शर्त माफी मांगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय अनुशासन कार्य समिति ने उनकी माफी को स्वीकार करते हुए उनसे भविष्य में ‘कांग्रेस दर्शन’ में संपादन, मुद्रण और प्रकाशन करते समय अधिक सावधानी बरतने को कहा है ताकि इस तरह की गंभीर गलती नहीं दोहराई जाए .’ कश्मीर और चीन पर नेहरु की नीतियों की आलोचना करने वाले लेखों से असहज हुई कांग्रेस ने पिछले महीने पत्रिका के संपादक निरुपम को कारण बताओ नोटिस भेजा था.वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली एआईसीसी की अनुशासन कार्य समिति ने मुंबई से पूर्व लोकसभा सदस्य निरुपम को जनवरी के दूसरे सप्ताह में नोटिस भेजा था.
कांग्रेस से पहले शिवसेना के सदस्य रहे निरुपम को नोटिस का जवाब देने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया था. निरुपम के जवाब देने के कुछ दिन बाद पार्टी ने आज स्थिति साफ की.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 15 और 16 जनवरी को हुए मुंबई दौरे से कुछ दिन पहले निरुपम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
कांग्रेस ने तब कहा था कि पार्टी ने निरुपम को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया था और किसी पत्रिका का संपादक नहीं बनाया था. पार्टी प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने तो यहां तक कहा था, ‘‘हमें इस प्रकाशन से कोई लेनादेना नहीं है. यह पत्रिका कांग्रेस से जुडी नहीं रही है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement