मुजफ्फरनगर : यहां 13 फरवरी को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी 88 मतदान केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने का निर्णय लिया है. जिला मजिस्ट्रेट निखिल चंद शुक्ल ने आज बताया कि 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में 312 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जायेगा.
इसकी वीडियोग्राफी भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि छह जोनल, 28 सेक्टर और 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को उपचुनाव के लिए तैनात किया जायेगा. यहां 1,54,055 महिलाओं सहित 3,37,579 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 फरवरी को उपचुनाव होगा और 16 फरवरी को मतों की गिनती होगी. 18 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.