शेखपुरा : दनियावां-शेखपुरा रेल मार्ग निर्माण को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. इस रेल पुल निर्माण के बाद एक बड़ी आबादी को आवागमन से लेकर कृषि कार्य प्रभावित होने तक का मामला तूल पकड़ने लगा है. दरअसल चांदनी चौक-दरवेशपुर मुसरी सड़क मार्ग पर हसनगंज पहाड़ी के समीप रेल पुल को जिस आकार में तैयार किया जा रहा है, उससे अब बड़े वाहन यानी कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर का भी आवागमन प्रभावित हो जायेगा.
शहर की भीठा पर,खांड पर, करिहो, हसनगंज समेत अन्य टोले के कृषकों की खेती के लिए उक्त रास्ता काफी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही अरियरी एवं शेखपुरा प्रखंड के कई गांव के लोगों का सामान्य दिनों में उसी रास्ते से आवागमन होता है, क्योंकि उक्त रास्ते से आवागमन से समाहरणालय एवं मुख्य बाजार की दूरी आधे से भी कम हो जाती है. हालांकि बारिश के मौसम में यह आवागमन प्रभावित हो जाता है. इस बाबत समाजसेवी व जेपी सेनानी राजकुमार महतो ने कहा कि रेल पुल के लिए यही प्राक्कलन तैयार किया गया हो अथवा प्राक्कलन को नजर अंदाज कर निर्माण कार्य कराया गया हो. दोनों स्थिति में ही जनता का हित बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
इस गड़बड़ी के लिए उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कृषि कार्य से लेकर आम लोगों का आवागमन प्रभावित नहीं हो सके.