बासेल (स्विट्जरलैंड) : सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर का आज हुआ घुटने का आपरेशन सफल रहा और उनके एजेंट के मुताबिक वह अब एक महीने तक टेनिस से दूर रहेंगे. एजेंट टोनी गोडसिक के अनुसार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उनके घुटने में चोट लग गयी थी जिसके लिये उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
इस सर्जरी के बाद अब वह रोटरडम और दुबई में होने वाले एटीपी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पायेंगे. फेडरर ने कहा, ‘‘मैं रोटरडम और दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने से निराश हूं क्योंकि ये एटीपी विश्व टूर में मेरे दो पसंदीदा टूर्नामेंट में शामिल हैं. ”
उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक झटका हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि अब तक मैं अपने करियर के दौरान ज्यादतर स्वस्थ रहा हूं. मेरे डाक्टरों ने मुझे आश्वस्त किया है कि सर्जरी सफल थी और सही रिहैबिलिटेशन से मैं जल्द ही टूर पर वापसी करुंगा. ”