19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल की फिसलन में सेंसेक्स 316 अंक लुढका

मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों के फिर से फिसलना शुरु होने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंता गहराने का असर स्थानीय शेयर बाजारों पर पडा. स्थानीय शेयर बाजारों में आज तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 316 अंक टूटकर 24.223.32 पर बंद हुआ. चीन की लडखडाती अर्थव्यवस्था को लेकर बाजार […]

मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों के फिर से फिसलना शुरु होने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंता गहराने का असर स्थानीय शेयर बाजारों पर पडा. स्थानीय शेयर बाजारों में आज तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 316 अंक टूटकर 24.223.32 पर बंद हुआ. चीन की लडखडाती अर्थव्यवस्था को लेकर बाजार की धारणा पहले ही कमजोर थी जिसे कच्चे तेल की कीमतों ने और कमजोर कर दिया .

आज एशियाई कारोबार में कच्चे तेल का भाव 30 डालर प्रति बैरल से नीचे चला गया. इसके अलावा डालर के मुकाबले रपए के 68 के स्तर को पार करने का भी बाजार पर असर हुआ. आज जारी मासिक पीएमआई सर्वेक्षण के सकारात्मक नतीजे भी बाजार को संभालने में नाकाम रहे. सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि जनवरी में 19 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 24,393.59 पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 24,409.26 तक गया. हालांकि बिकवाली दबाव से यह 315.68 अंक या 1.29 प्रतिशत टूटकर 24,223.32 पर बंद हुआ. तीन सत्रों में सेंसेक्स 647 अंक टूट चुका है.
एनएसई निफ्टी भी दबाव में रहा और 93.75 अंक टूटकर 7,361.80 पर बंद हुआ. जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मौलिक अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ कच्चे तेल में सतत उतार-चढाव से सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजार में बढती अनिश्चितता से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है और वे उभरते बाजारों से निवेश निकाल रहे हैं.”
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, सिंगापुर, चीन, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर सूचकांक 3.15 प्रतिशत तक टूटकर बंद हुए . वहीं फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सूचकांक 2.47 प्रतिशत तक नीचे कारोबार कर रहे थे.
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें भेल 4.86 प्रतिशत, एनटीपीसी 4.10 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.24 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.09 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.79 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.75 प्रतिशत, सिप्ला 2.20 प्रतिशत, रिलायंस 2.13 प्रतिशत और एसबीआई 2.01 प्रतिशत टूट गया. वहीं दूसरी ओर, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.66 प्रतिशत, टीसीएस 0.65 प्रतिशत और सन फार्मा 0.24 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें