पटना : फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने अपनी नई फिल्म ‘जय गंगाजल’ में पटना जिला के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक को कथित रूप से खलनायक के तौर पर पेश किये जाने से आज इन्कार करते हुए कहा कि उनकी फिल्म की कहानी और पात्र सभी काल्पनिक हैं जिसका बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और यहां के विधायक से कोई संबंध नहीं है. अपनी फिल्म ‘जय गंगाजल’ के प्रचार के लिए उक्त फिल्म में बांकीपुर के विधायक की भूमिका निभाने वाले मानव काल के साथ आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनकी इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक हिंदी भाषी मध्य प्रांत से जुड़ी है जिसका न तो बिहार और न ही बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र और न इस प्रदेश के जिला लखीसराय से कोई संबंध है.
पटना के बांकीपुर जिला से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए नीतिन नवीन ने जय गंगाजल फिल्म में एक खलनायक के तौर पर पेश किये जाने पर एतराज जताते हुए फिल्म के निर्माता प्रकाश झा को एक कानूनी नोटिस भी भेजी थी. बिहार निवासी प्रकाश झा ने बताया कि नीतिन नवीन जी की नोटिस का उन्होंने जवाब दे दिया है और उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि उनकी फिल्म का न तो उनके विधानसभा क्षेत्र, विधायक से कोई संबंध है और न ही उनके इलाके की किसी कहानी पर आधारित है. फिर भी अगर उन्हें कोई ठेस पहुंची हो तो वे क्षमा प्रार्थी हैं. झा ने इस फिल्म में स्वयं भी एक पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका निभायी है. फिल्म में सिने अभिनेत्री पुलिस कप्तान की भूमिका में हैं. इस बीच नीतीन ने झा के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए शीघ्र ही इसको लेकर अदालत जाने की धमकी दी है.