12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलिया के खिलाफ, न्यूजीलैंड ने बनाये 307 रन

आकलैंड : मार्टिन गुप्टिल ( 90 ) और हेनरी निकोल्स (61) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एक दिवसीय मुकाबले में आठ विकेट गंवाकर 307 रन बनाये. दर्शकों ने ब्रैंडन मैकुलम का खड़े हुए स्वागत किया जो ईडन पार्क में अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं. वह आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के […]

आकलैंड : मार्टिन गुप्टिल ( 90 ) और हेनरी निकोल्स (61) के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती एक दिवसीय मुकाबले में आठ विकेट गंवाकर 307 रन बनाये. दर्शकों ने ब्रैंडन मैकुलम का खड़े हुए स्वागत किया जो ईडन पार्क में अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं. वह आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

मैकुलम ने आकलैंड में अपने अंतिम मुकाबले में 29 गेंद में 44 रन की तेज पारी खेली और जब वह आउट होकर मैदान से जाने लगे तो दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे. न्यूजीलैंड के खेल को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 350 रन का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन आस्ट्रेलिया ने उनकी रन गति पर लगाम कस दी.

आस्ट्रेलिया की खेल पर पकड़ बनाने से पहले गुप्टिल और निकोल्स की तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी ने सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड की टीम यह स्कोर बना सके. न्यूजीलैंड ने आधी पारी तक दो विकेट गंवाकर 181 रन बना लिये थे, पर गुप्टिल के आउट होने के बाद खेल का रुख बदल गया. टीम ने मध्यक्रम के लुढ़कने से 12 ओवर में 53 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिये. गुप्टिल ने रन आउट होने से पहले 76 गेंद में पांच छक्के और आठ चौके की मदद से 90 रन की पारी खेली.

लेकिन तब तक वह निकोल्स के साथ शतकीय साझेदारी निभा चुके थे जिन्होंने 67 गेंद में 61 रन बनाये. अंत में मिशेल सैंटनर ने नाबाद 35 रन जोड़े. आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने किफायती गेंदबाजी की जिन्होंने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये. हेजलवुड और फाकनर को भी दो- दो विकेट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें