जम्मू : जम्मू कश्मीर में सियाचिन ग्लेशियर में एक सैन्य चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित 10 सैनिक भारी बर्फ में फंस गए.
उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के रक्षा पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि आज तडके लद्दाख क्षेत्र के उत्तरी ग्लेशियर सेक्टर में 19 हजार फुट की उंचाई पर स्थित एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गयी.उन्होंने बताया कि एक जेसीओ और सेना के नौ अन्य जवान हिमस्खलन के कारण फंस गए. सेना और वायुसेना ने बचाव अभियान शुरू किया है.