22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : पढिए मंगलवार की दिन की दस बड़ी खबरें, एक जगह

मंगलवार के दिन भर की 10 बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट काम आपके लिए पेश कर रहा है. आज की बड़ी खबरों में सुप्रीम कोर्ट आज समलैंगिकता पर दिये गये अपने पुराने फैसले पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है, वहीं बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर को पाकिस्‍तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया […]

मंगलवार के दिन भर की 10 बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट काम आपके लिए पेश कर रहा है. आज की बड़ी खबरों में सुप्रीम कोर्ट आज समलैंगिकता पर दिये गये अपने पुराने फैसले पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है, वहीं बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर को पाकिस्‍तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया है. इसी तरह से अन्‍य खबरें हैं जो आज दिन भर की बड़ी खबरें बनीं.

1. समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट आज समलैंगिकता पर दिये गये अपने पुराने फैसले पर सुनवाई के लिए राजी हो गया और इसे सुनवाई के लिए संविधान पीठ को भेज दिया गया. अब, सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की संविधान पीठ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 पर सुनवाई करेगी, इस धारा के तहत अप्राकृतिक यौन संबंधों के तहत अपराधा माना जाता है. पढ़ें पूरी खबर

2. जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार गठन को लेकर सस्‍पेंस कायम, महबूबा ने मोदी सरकार के सामने रखी शर्तें

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात करने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज भी सरकार के गठन को लेकर संशय बरकरार रखा और भाजपा के साथ गठबंधन के लिए राज्य में शांति एवं विकास को लेकर केंद्र की ओर से विश्वास बहाली के कदम उठाने तथा कुछ दूसरी शर्तें रख दीं. पढ़ें पूरी खबर

3. अनुपम खेर बोले पाकिस्तान उच्चायोग झूठा, आयोजक वीजा दिलाने की फिर करेंगे कोशिश

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्‍तान ने वीजा देने से मना कर दिया है. यह खबर हर दिन बिगड़ते-संवरते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच एक नया मुद्दा बन गया है. दरअसल खेर को पांच फरवरी का कराची में होनेवाले साहित्‍य उत्‍सव में शामिल होना था, जिसको लेकर पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार किया है. पढें पूरी खबर

4. US राष्ट्रपति चुनाव : जनमत सर्वेक्षण में हिलेरी को बढ़त

वाशिंगटन : प्राइमरी चुनाव कल शुरु होने हैं और राष्ट्रपति के चुनावों में निर्णायक माने जाने वाले प्रांत आयोवा में अपनी अपनी पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे डेमोक्रैट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को अपने प्रतिद्वंद्वी पर मामूली बढ़त हासिल है. पढ़ें पूरी खबर

5. तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी का विरोध, दिखाये गये काले झंडे

कोयंबटूर: तमिलनाडु में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया गया. तमिलनाडु यात्रा के दौरान उन्‍हें काले झंडे दिखाये गये. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों में विभिन्‍न छात्र संघ और दलित संगठन के लोग थे.पढ़ें पूरी खबर

6. आईपीएल-9 : राजकोट की टीम का नाम गुजरात लायंस, रैना होंगे कप्तान

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन में शामिल हुई राजकोट की टीम का नाम गुजरात लायंस होगा. आज इस बात की घोषणा की गयी. सुरेश रैना टीम के कप्तान होंगे और कोच पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ब्रैड हॉज होंगे. पढ़ें पूरी खबर

7. सहारा ने मांगी सुप्रीम कोर्ट से संपत्ति बेचने की इजाजत, कहा मिलेंगे 3000 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी अपनी एफ1 टीम, 4 एयरक्राफ्ट और होटल बेचने की परमिशन. सहारा ने कहा, इसे बेचने से मिलेंगे 3000 करोड़ रुपये. गौरतलब हो कि सहारा प्रमुख ने एक किताब भी लिखी है. पढ़ें पूरी खबर

8. मनरेगा योजना की 10वीं वर्षगांठ पर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर

नयी दिल्ली : मनरेगा के 10 साल पूरे होने पर आज राजनीतिक आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया जहां राजग सरकार ने कहा कि उसने संप्रग सरकार की इस अहम ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आमूलचूल बदलाव किये और आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करने के लिए इसमें भारी धन दिया वहीं राहुल गांधी ने सरकार द्वारा इसकी प्रशंसा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी ली. पढ़ें पूरी खबर

9. कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लिंग जांच होनी चाहिए : मेनका गांधी

जयपुर : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लिंग जांच को अनिवार्य बनाने की पैरवी की है. उन्होंने कल एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लिंग जांच को अनिवार्य कर देना चाहिए ताकि कन्या भ्रूण वाली गर्भवती महिला का ध्यान रखा जा सके. पढ़ें पूरी खबर

10. सूरत राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने के मामले में हार्दिक पटेल को जमानत

अहमदाबाद : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और उनके सहयोगी को सूरत की अदालत ने जिले के कमरेज इलाके से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने के मामले में आज जमानत दे दी. कमरेज पुलिस ने 18 अक्तूबर को हार्दिक पटेल के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें