मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ जिले में मशहूर मुरुड-जंजीरा बीच पर पिकनिक मनाने पहुंचे पुणे के एक कालेज के 13 छात्रों की आज डूबने से मौत हो गई. यह घटना दोपहर की है जब 18 छात्र समुद्र में तैरने गए थे. इन छात्रों की उम्र 18-20 साल बताई गई है. ये लोग बीएससी और बीसीए कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी थे.
तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता के अनुसार 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और कुछ अब भी लापता हैं तथा तटरक्षक और नौसेना ने लापता छात्रों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. ये छात्र उस 126 लोगों के समूह में शामिल थे जो पुणे के ईनामदार कॉलेज से पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था. ये लोग तीन बसों से मुरुड पहुंचे थे.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें शाम करीब चार बजे जानकारी मिली कि 15 से 18 छात्र बह गए हैं. तटरक्षक विमान आईसी117 तथा दो मत्स्य नौकाओं को तलाशी एवं बचाव के लिए लगाया गया. तटरक्षक के हेलीकॉप्टर एक्स-842एसजीएन को भी लगाया गया तथा आईसीजीएस अचूक को भी रवाना कर दिया गया है.” उन्होंने कहा कि कम से कम छह छात्रों को अस्पताल ले जाया गया है. कॉलेज के न्यासी पीए ईनामदार ने 13 छात्रों की मौत की पुष्टि की है.
अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान में तटरक्षक बल और मछुआरों की मदद मांगी गई है. उधर, तटरक्षक बल ने एक इंटरसेप्टर यान और चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सी किंग हेलीकॉप्टर को भी इस बचाव अभियान में लगाया गया है.