16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर : सरकार गठन को लेकर कल उठेगा पर्दा, कांग्रेस ने कहा- गेंद महबूबा के पाले में

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने मंगलवार यानी कल पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा को मुलाकात के लिए बुलाया है और उनसे राज्य में सरकार गठन के बारे में रख स्पष्ट करने को कहा है. पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया, ‘‘ हां, राज्यपाल ने […]

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने मंगलवार यानी कल पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा को मुलाकात के लिए बुलाया है और उनसे राज्य में सरकार गठन के बारे में रख स्पष्ट करने को कहा है. पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया, ‘‘ हां, राज्यपाल ने उन्हें (महबूबा मुफ्ती) को मंगलवार को मुलाकात के लिए बुलाया है. ‘ सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल ने विचार विमर्श करने के लिए कल शाम पीडीपी प्रमुख को फैक्स से संवाद भेजा. महबूबा का कल दोपहर को राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है जिसके बाद वोहरा, प्रदेश भाजपा प्रमुख से मिलेंगे. शर्मा ने कहा, ‘‘ हां, हम राज्यपाल से कल शाम को मिलने जा रहे हैं. ‘

इधर, भाजपा कोर ग्रुप की आज महासचिव (संगठन) अशोक कौल के आवास पर बैठक हुई जिसमें आगे की रणनीति के बारे में फैसला किया गया. बैठक के बाद भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पीडीपी को पहले अपने विधायक दल का नेता चुनना चाहिए. वह अपना पत्ता खोलेंगे तभी कुछ हल निकलकर सामने आएगा. वहीं सूबे के भाजपा अध्‍यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि हम कल शाम सरकार के गइन को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे. हमने बैठक पर सरकार बनाने को लेकर मंथन किया जिसके बाद फैसला लिया गया कि कोर ग्रूप के 2 से 3 लोग केंद्र से इस संबंध में बातचीत करेंगे. खबर है कि राज्य के उपमुख्‍यमंत्री निर्मल सिंह और सतपाल शर्मा केंद्र के नेताओं से मिलकर इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे.

राज्यपाल के संवाद के आलोक में पीडीपी ने भी आज अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. पीडीपी और भाजपा के साथ राज्यपाल के विचार विमर्श को राज्य में मध्यावधि चुनाव को टालने की कोशिशों के रुप में देखा जा रहा है. कल पार्टी नेताओं के साथ चार घंटे तक चली बैठक के बाद महबूबा ने कहा था कि पीडीपी सरकार गठन के बारे में तब निर्णय करेगी तब उसे विश्वास हो जायेगा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद की सोच और मिशन को आगे बढाया जायेगा और उसका अक्षरश: पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार को जम्मू कश्मीर में शांति और स्थिरता के लिए पीडीपी-भाजपा गठबंधन के एजेंडे को लागू करने की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए और इसके लिए पीडीपी से नियत समय सीमा चाहती है.

कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि राज्य में जारी गतिरोध में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है. यह महबूबा जी पर है जो जरुरी होगा वही करेंगे. आपको बता दें कि एक दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने इस बात पर जोर दिया था कि उनकी पार्टी इस बात पर फिर से विचार करेगी कि क्या भाजपा के साथ राज्य में सरकार बनाने को लेकर गठबंधन जारी रखा जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें