नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री और विधायकों ने रविवार को अपने वालंटियरों की मदद से दिल्ली की सड़कों से कूड़ा उठाया. आज एमसीडी के सफ़ाईकमियों की हड़ताल का छठा दिन है. इस हड़ताल को देखते हुए और सफ़ाईकमियों के व्यवहार को देखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने आवास के बाहर एक पोस्टर चिपकाया है और उन्हें अपना समर्थन दिया है.
These pamphlets and banner will welcome protestors at my home today. pic.twitter.com/6txJkWRqHC
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 1, 2016
इस पोस्टर में मिश्रा ने लिखा है कि अगर मेरे घर के सामने कूड़ा फेंकने से खुश होकर भाजपा के लोग आपका पैसा देते हैं तो मुझे खुशी होगी. उन्होंने लिखा है कि मुझे इस बात की भी खुशी होगी की मैं आपके काम आ सका. आपकी मांग जायज है और हम आपके साथ हैं. आपको बता दें कि एमसीडी सफ़ाईकमियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई मंत्रियों के आवास के बाहर कूड़ा फेंका. आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में कहा कि भाजपा के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है.