सिकरहना/ढ़ाका : ढ़ाका थाना क्षेत्र के सराठा गांव के निवासी सेवानिवृत फौजी शिवशंकर शर्मा के पुत्र चुन्नू शर्मा के घर पर नक्सली परचा चिपकाकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी है. गृहस्वामी की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सराठा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Advertisement
रिटायर्ड फौजी से मांगी रंगदारी
सिकरहना/ढ़ाका : ढ़ाका थाना क्षेत्र के सराठा गांव के निवासी सेवानिवृत फौजी शिवशंकर शर्मा के पुत्र चुन्नू शर्मा के घर पर नक्सली परचा चिपकाकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगी है. गृहस्वामी की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सराठा गांव पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस इस […]
प्रथम दृष्टया पुलिस इस मामले को नक्सली द्वारा की गयी कारवाई नहीं मानकर किसी शरारती तत्वों की काम मान रही है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चुन्नू शर्मा का वैसी माली हालत नहीं है कि वह किसी को 5-10 हजार रूपये तक दे सके लेकिन नक्सली किस परिस्थिति का आकलन कर ऐसे गरीब तपके के लोगों से पांच लाख रंगदारी मांगी है. यह समझ में नहीं आ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार चुन्नू प्रदेश से बाहर रहकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए पेंटिंग(मजदूर) का काम करता है.
वहीं ग्रामीणों को संदेह है कि किसी शराती तत्वों द्वारा ही भयभीत करने के उद्देश्य से इस प्रकार का काम किया गया है. वैसे नक्सलियों द्वारा रंगदारी मांगने व पर्चा चिपकाये जाने की खबर के बाद लोगों में भय व्याप्त है. वैसे प्रभारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार वर्मा ने पर्चा चिपकाये जाने की घटना की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement