13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस भरती लिखित परीक्षा: 4.55 लाख परीक्षार्थियों में से 37,875 का होगा चयन

रांची: पुलिस नियुक्ति लिखित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी़ दूसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्वक हुई़ रविवार को दो पाली में परीक्षा हुई़ प्रथम पाली में 278 व द्वितीय पाली में 326 केंद्रों पर परीक्षा हुई़ दूसरे दिन राज्य में लगभग तीन लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था़ दोनों पाली मिलाकर रांची में कुल […]

रांची: पुलिस नियुक्ति लिखित परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी़ दूसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्वक हुई़ रविवार को दो पाली में परीक्षा हुई़ प्रथम पाली में 278 व द्वितीय पाली में 326 केंद्रों पर परीक्षा हुई़ दूसरे दिन राज्य में लगभग तीन लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था़ दोनों पाली मिलाकर रांची में कुल 87 हजार परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था़.

परीक्षा को लेकर रांची में 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे़ लिखित परीक्षा में एक पद के लिए पांच अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा़ कुल 7575 पद के लिए लगभग 4.55 लाख परीक्षार्थी ने आवेदन जमा किया था़ लिखित परीक्षा में इसमें से 37875 का चयन किया जायेगा़ परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जायेगा़ इसके बाद शारीरिक जांच परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ लिखित परीक्षा के उत्तर को फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. ऑनसर पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्ति की जांच के बाद फिर से फाइनल ऑनसर जारी किया जायेगा़ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अपनी वेबसाइट पर भी ऑनसर जारी करेगा़ वेबसाइट पर आपत्ति भी अभ्यर्थी को अॉलाइन दर्ज करना होगा़
पहली बार इतने परीक्षार्थी
राज्य की किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पहली बार इतनी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए़ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अब तक जितनी परीक्षा ली गयी है, उनमें 4.55 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गयी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा व झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी परीक्षा में भी इतनी संख्या में परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए थे़
बोले परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न मैट्रिक स्तरीय थे. कुल 100 प्रश्न पूछे गये थे़ परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया था कि झारखंड में पहली बार किस पार्टी की सरकार बनी थी़ काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने इसके उत्तर में झारखंड विकास मोरचा का नाम लिख दिया़ परीक्षार्थियों ने बताया कि बाबूलाल मरांडी को प्रथम मुख्यमंत्री समझ कर उनकी पार्टी को पहली सरकार बनाने वाली पार्टी समझ लिया गया.
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा रविवार काे शांति पूर्वक संपन्न हो गयी़ लिखित परीक्षा का ऑनसर आयोग की वेबसाइट पर फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा़ दो माह बाद लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा़ एक पद के लिए लिखित परीक्षा में पांच अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा़ लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे़ सीआर सहाय, अध्यक्ष, झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें