14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. उद्योग विभाग के प्रमंडलीय कार्यशाला में बोले उपायुक्त

संताल में फूड प्रोसेसिंग पर जोर उद्यमियों से आगे बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील सिंगल विन्डो सिस्टम के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से कराया अवगत दुमका : उद्यम को बढ़ावा देने तथा झारखंड में बने एक्सपोर्ट, फूड प्रोसेसिंग, फीड प्रोसेसिंग व पार्क औद्योगिक नीति के प्रचार-प्रसार के लिए प्रमंडलस्तरीय कार्यशाला का आयोजन दुमका के सूचना भवन सभागार […]

संताल में फूड प्रोसेसिंग पर जोर

उद्यमियों से आगे बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
सिंगल विन्डो सिस्टम के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से कराया अवगत
दुमका : उद्यम को बढ़ावा देने तथा झारखंड में बने एक्सपोर्ट, फूड प्रोसेसिंग, फीड प्रोसेसिंग व पार्क औद्योगिक नीति के प्रचार-प्रसार के लिए प्रमंडलस्तरीय कार्यशाला का आयोजन दुमका के सूचना भवन सभागार में किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने उद्यमियों को आगे बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा सरकार द्वारा एमएसएमइ पॉलिसी के तहत उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया.
श्री सिन्हा ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग एवं फीड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की संताल परगना में अपार संभावना है. इस पर उद्यामियों को उद्योग लगाना चाहिए. जिससे अपने साथ-साथ आसपास के अन्य लोगों को रोजगार मुहैया हो सके. उप उद्योग निदेशक बीएमएल दास कर्ण ने उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विन्डो सिस्टम के रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया. साथ ही साथ चारों पॉलिसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा ऑनलाइन सेवाओं के जरिये इसका लाभ देने की अपील की. कहा कि एमएसएमइ के तहत उद्योग लगाकर विभाग का सहयोग एवं अनुदान प्राप्त किया जा सकता है. उद्यमियों ने बाबूपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में बने विद्युत सबस्टेशन के चालू नहीं होने का मुद्दा उठाया, जिसके लिए डीसी एवं उप निदेशक ने समस्या के निदान के लिए पहल करने की बात कही.
कार्यशाला में संताल परगना के सभी जिलों के जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं एलडीएम, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव तथा विभिन्न जिलों के उद्यमी उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी निर्मल कुमार के द्वारा किया गया. कार्यशाला में मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें