गोड्डा नगर : पथरगामा के गांधीग्राम-बांसभीठा मुख्य मार्ग में अज्ञात अनियंत्रित बाइक चालक के धक्के से मजदूर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बांसभीठा से बाराबांध जाने के क्रम में पीछे से अज्ञात बाइक चालक पैदल चल रहे मजदूर रामजी साह को धक्का मार कर भाग निकला. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल के परिजन को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर बांसभीठा गांव से पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घायल को दाहिने हाथ व सिर में चोट आयी है. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया.