बोकारो : जिला बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान शनिवार को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. रविवार को वोटों की गिनती की जायेगी. शाम चार बजे तक सभी आठ पदों का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है. बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं को वोट डालने के लिए कैंप दो स्थित बार एसोसिएशन भवन में दो बूथ बनाये गये थे.
मतदाता सूची में 890 अधिवक्ताओं का नाम था. इनमें से 757 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
पर्यवेक्षक व सीसी टीवी की निगरानी में संपन्न हुआ मतदान : निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह स्थानीय वरीय अधिवक्ता एसएन राय व धनबाद के अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था.
चुनाव पदाधिकारी के पद पर स्थानीय अधिवक्ता अशोक कुमार राय, दिलीप कुमार चक्रवर्ती व मोहम्मद इकबाल अंसारी को नियुक्त किया गया था. मतदान समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक एसएन राय व राधेश्याम गोस्वामी की देख-रेख में सभी 16 मतपेटी को सील कर बार एसोसिएशन के कार्यालय में सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रखा गया है.