7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हो गयी बेहोश,अफरा-तफरी

भागलपुर : पुरानी दर से जमीन रजिस्ट्री का अंतिम दिन होने के कारण शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर तड़के तीन बजे से ही आवेदकों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी.दाेपहर होते-होते लाइन में लगी कई महिलाएं बेहाेश हो गयीं. सैकड़ों की भीड़ के बीच लाइन में लगे लोगों की स्थिति काफी खराब थी. […]

भागलपुर : पुरानी दर से जमीन रजिस्ट्री का अंतिम दिन होने के कारण शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर तड़के तीन बजे से ही आवेदकों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी.दाेपहर होते-होते लाइन में लगी कई महिलाएं बेहाेश हो गयीं. सैकड़ों की भीड़ के बीच लाइन में लगे लोगों की स्थिति काफी खराब थी.

गुत्थमगुत्थी वाली भीड़ देख कई महिलाएं घर लौट गयी. आरटीपीएस काउंटर से सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आवेदन लिये गये. इस साढ़े तीन घंटे में करीब 700 आवेदन जमा हो गये. दो दिनों से हो रहे हंगामा के कारण परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के निर्देश पर एसडीसी अमलेंदु कुमार व सुधा गुप्ता के साथ जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर की टीम पूरे दिन रजिस्ट्री कार्यालय में तैनात रही.

वहीं रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर एक हजार से अधिक लोग अपने आवेदन जमा कराने की मांग को लेकर डटे रहे. मगर पदाधिकारियों ने नियम का हवाला देते हुए आवेदन जमा कराने से मना कर दिया और अगले दिन (सोमवार) को आने के लिए कह दिया. इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ रही, जो सुबह से ही लाइन में रहने की बात कहकर आवेदन जमा करने की अपील कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें