नवगछिया : वैट के विराेध में नवगछिया के कपड़ा व्यवसायियों ने शनिवार को दूसरे दिन भी दुकानें बंद रखीं और विरोध प्रदर्शन किया. कपड़ा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दयाराम चौधरी ने कहा कि कपड़े पर वैट लगाने से खरीदारों को आर्थिक परेशानी उठानी होगी. साथ ही व्यवसायियों को भी काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि चेंबर के निर्देशानुसार रविवार को भी कपड़ा दुकान बंद रहेगी. अगर वैट नहीं हटाया जाता है, तो चेंबर के निर्देशानुसार आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
कहलगांव. वैट के विरोध में कहलगांव अनुमंडल के सभी 138 कपड़ा व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें दूसरे दिन भी बंद रखीं. कपड़ा व्यवसायी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष राजेश दालान ने कहा कि बिहार भारत का पहला राज्य है जहां कपड़े पर यह टैक्स लगाया गया है. मौके पर संघ उपाध्यक्ष संजय सुमन, सचिव दीपक मारोदिया, अनिल बाकिया, भोला खेतान, ललन गुप्ता, मो मुस्तकीम, कृष्ण मुरारी चौधरी, सुमन दत्ता, मोना डे आदि दुकानदार शामिल थे.
जगदीशपुर . जगदीशपुर के कपड़ा व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं. व्यवसायी पम्मो साह, तपेश पंजियारा, महेश पंजियारा, पंकज मंडल, आशीष पंजियारा, त्रिपुरारी मंडल आदि ने बताया कि वैट से छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा और मंहगाई बढ़ेगी. दुकानों के बंद होने से लाखों के कारोबार का नुकसान हुआ है. ग्राहकों को भी निराश लौटना पड़ा.
सुलतानगंज . सभी कपड़ा व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर काला बिल्ला लगाते हुए विरोध जताया. घाट रोड स्थित जनता वस्त्रालय समीप रंजीत कुमार सिंघानिया के नेतृत्व में सभी कपड़ा व्यवसायी ने बंद का समर्थन करते हुए धरना दिया. नगर में लगभग दो दर्जन से अधिक कपड़ा व्यवसायी है. दो दिनों के दौरान 50 लाख से अधिक रूपया का कारोबार प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गयी. इस दौरान कपड़ा व्यवसायी मनोज जादुका, मनीष जादुका, विनोद सिंघानिया, संतोष भुवानिया, ओमप्रकाश आर्या, बंटी चौधरी, गिरधारी पोद्दार, जीवक कुमार, मोहित जादुका, नवीन कुमार, सुभाष चौधरी, मो सरताज आदि कई व्यवसायी उपस्थित थे.