गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सत्य व अहिंसा धर्म का करें पालन
Advertisement
बापू आज भी हमारी प्रेरणा
गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सत्य व अहिंसा धर्म का करें पालन जमुई : स्थानीय कांग्रेस भवन में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68 वीं पुण्यतिथि कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर […]
जमुई : स्थानीय कांग्रेस भवन में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68 वीं पुण्यतिथि कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी. सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश का आजाद कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया था और उन्हीं के अहम योगदान के कारण आज अपने आप को आजाद महसूस कर रहे है. गांधी जी के बगैर आज देशवासी अपने आप को अधूरा महसूस कर रहे है.
जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव यादव व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी आज भी हमसबों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत है. हमसबों को उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर उनके बताये हुए सत्य और अहिंसा के मार्गों पर चलना चाहिए. इस अवसर पर प्रधान महासचिव निवास सिंह, दिवाकर सिंह, दामोदर पासवान, विनोद मंडल, देवेंद्र सिंह, जयदेव सिंह, सज्जन सिंह, सुनील सिंह, झुना सिंह, उमाशंकर भगत, पंकज कुमार, अनिल सिंह, बबलू हौदा, संजय सिंह, भासो यादव आदि मौजूद थे.
अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि प्रो.आनंद लाल पाठक की अध्यक्षता में मनाया गया.सर्वप्रथम लोगों ने बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रांतीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं है.
लेकिन उनका किया गया कार्य हमलोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है.उनका दर्शन आज भी हमें उन चुनौतियों से मुकाबला करने का संबल प्रदान करता है.विद्यालय प्राचार्या पूजा पाठक ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी दिलाने से लेकर समाज निर्माण में इनकी भूमिका रही है.उनके बताये मार्गों पर हम लोगों को चलने की जरूरत है.मौके पर कई वक्ताओं ने बापू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.मौके पर शिक्षक मधुसूदन कूमार,नागेश्वर प्रसाद, मो. बलाल, परमानंद कुमार, आरएस सिंह, मो. राशिद अली, केशव कुमार, रंजीत कुमार शर्मा,मुन्नी पाठक के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement